Affiliate Marketing क्या है? Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाये?

आज हम सीखेंगे की Affiliate Marketing क्या है? और Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाये? तो मैं आपको बता दूं, कि आज के समय में Affiliate Marketing और Blogging Online से पैसें कमाने के सबसे बेहतरीन तरीक़ा हैं।

आप हम में से अधिकांश सभी लोग आज कल Online पैसे कैसें कमाये? या घर बैठें पैसे कैसें कमाये का ऑप्शन Internet में Search करते हैं। और हमारे सामने कई Option बाहर निकल के आते हैं। लेकिन उन में से सबसे popular तरीक़ा हैं, Affiliate Marketing. आज हमारा ये Article पढ़ने के बाद आपको Affiliate Marketing से पैसें कैसे कमाये? और Affiliate Marketing से पैंसें कमाने के तरीक़े के बारे में पता चल  जायेगा !

अगर आपने कहीं से ये सुना हैं, कि इंटरनेट के माध्यम से Affiliate Marketing करके बहुत सारे पैसें कमाएं जा सकते हैं; तो आपने बिलकुल सही सुना हैं। जब भी इंटरनेट से पैसे कमाने कि बात आते हैं, तो सबसे पहले आपके मन में Blogging और Affiliate Marketing का नाम आता ही हैं। क्योंकि ये एक ऎसा तरीक़ा हैं, जिसमें आप घर बैठे लाखों-करोड़ों रुपए भी कमा सकते हैं।

Affiliate Marketing क्या है? Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाये?
Affiliate Marketing क्या है? Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाये?

अगर आप भी Affiliate Marketing करके बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको हमारा ये Article पूरा पढ़ना चाहिए। क्योंकि इसे पढ़ने के बाद आपको एक कंप्लीट रोडमैप मिल जाएगा, जिससे आप भी online के ज़रिये पैसें कमाने की आप अपनी यात्रा काफ़ी आसानी से शुरू कर सकते हैं।

तो; चलिये बिना देर करते हुऐ पूरा Article पढ़िए! अगर आपके पास अभी समय नहीं हैं, तो आप हमारे इस Article को बुकमार्क कर सकते हैं और समय मिलने के बाद आराम से पढ़ सकते हैं।

Affiliate Marketing क्या हैं?

Online समान बेचने वाली बहुत सारी कंपनियां Affiliate Program चलती हैं। जैसे Amazon, Flipkart, Sanpdeal, Clickbank, Ebay, etc. इन Affiliate Program को Join करके कोई भी व्यक्ति उस Website के किसी भी समान को बेच सकता हैं।

जिसके बाद उसको Commission मिलता हैं। यह Commission अलग-अलग Product का अलग-अलग होता हैं। इसी Process को Affiliate Marketing कहते हैं। आज हमें कुछ भी समान खरीदना हो, तो हमारे पास Online और Offline दो Option होते हैं। आज Online Shopping का Trends हैं।

क्योंकि आज बहुत सारे लोग Online समान खरीदना पसंद करते हैं। Offline बाजार की तुलना में Online समान की कीमत भी कम होती हैं। इसलिए जो कंपनी अपने Business को Online बढ़ाना चाहती हैं। वह Affiliate Program चलती हैं।। ताकि वह अपने Product को अधिक से अधिक बेच सके।

इसलिए वह Affiliate Program के जरिये लोगो को अपने साथ जोड़ती हैं। और उनके द्वार किसी Product को बेचने पर Commission देती हैं।

Affiliate Marketing में Account कैसें बनाएँ?

Amazon Affiliate Marketing in Hindi
Amazon Affiliate Marketing in Hindi
  1. Amazon Affiliate Account बनाने के लिये Affiliate Program के Link पर Click करिये।
  2. इस Page में Join Free विकल्प पर Click करना होगा ।
  3. इसके बाद Website पर Login करने का विकल्प ख़ुल जायेगा। यादि आपका Amazon India पर Account नहीं बना हैं, तो आपको Create Your Amazon Account
  4. विकल्प पर Click करना होगा। इसके बाद नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड लिखनें के बाद आपका Amazon India पर Account बन जाएंगा।
  5. इसके बाद आपको E mail ID और Password की सहायता से Login करना होगा।
  6. फ़िर आपने घर का Address, शहर का पिन कोड और Mobile नम्बर लिखना होगा।
  7. इसके बाद दूसरे चरण में आपने Website या Mobile एप के नाम की list add करने होंगे।
  8. इसके बाद तीसरें चरण में आपनी Email ID, Website / Mobile App Link, Amazon पर उपलब्ध वस्तुओं की श्रेणी में से Advertisement करना हैं, आपको उसका चयन करना होगा। फ़ीर आप उस विज्ञापन को लोगो तक पहुंचाने के लिये किन माध्यमों का प्रयोग करेंगे। आदि सभी सूचनाएं भरने के बाद Security Code लिखना होता हैं।
  9. अन्त में Terms and Condition चेक बॉक्स को टिक (Tik) करने के बाद विकल्प पर Click करना होगा।
  10. इसके बाद दूसरे Page में Unique Associate ID लिखना होग़ा और इसके निचे Enter Your Payment और Tax Information लिखने का विकल्प होग़ा।
  11. आप बाद में भी Add कर सकते हैं। बाद में ऐड करने के लिये later विकल्प पर Click करना होंगा।
  12. इसके बाद Amazon India द्वारा Affiliate Program में चयनित क़िये जाने पर आपके Email ID पर मेसेज द्वारा सूचना भेजीं जाएगी।
  13. Select होने पर आप Amazon India की Website से Product की Link और Image आपने Website पर Insert कर सकेंगे। इसके बाद आपके Website पर दिये गये Link का
  14. उपयोग करके Amazon India Website के Product की खरीदारी किये जाने पर उस Product पर निर्धारित commission की राशि आपके bank account में आ जाएगी।

Affiliate Marketing कैसें काम करते हैं?

Affiliate Marketing करने के लिए आपको सबसे पहले Affiliate Program को Join करना पड़ता हैं। Internet पर आपको बहुत सारे Affiliate Program मिल जाते हैं। आप जिस तरह के Product को Sell करना चाहते हैं, उस Affiliate Program को Join करें।

इसके बाद आपको उस Website पर उपलब्ध किसी भी समान को Sell करने के लिए उस Product का link Generate करना पड़ता हैं। और फिर उसे Online Promote करना हैं। और जब उस link पर Click करके कोई Product खरीदता हैं, तो आपको Commission मिलता हैं।

Amazon Affiliate Link Generate Process in Hindi
Amazon Affiliate Link Generate Process in Hindi

जैसें किसी Salesman को किसी Product को बेचने के लिये कम्पनी की तरफ़ से Incentive यानि Commission दिए जाते हैं। उसी प्रकार Affiliate Marketing से किसी भी Product को बेचने पर Commission दिया जाता हैं।

इसलिए अगर आप मे किसी Product को बेचने का हुनर हैं, तो यह आपके लिए पैसे कमाने का एक अच्छा Platform हैं।

Affiliate Marketing से पैसें कैसे कमाये?

Affiliate Marketing जो है, कि वे किसी भी Business के लिये उनके Product और Services कि बिक्री बढ़ाने का एक बहुत ही अच्छा ज़रिया हैं। यह एक ऎसी win-win situation हैं, जिसमें Affiliate Advertiser और Affiliate Marketer दोनों को ही मुनाफ़ा ज्यादा होता हैं।

आज कोई भी इंसान हो, companies हो या Industries हो जिसे आपने Product and Services की Marketing करवाने हो, वो तरह-तरह के advertisement Channels का उपयोग करते हैं। लेकिन उसका रिजल्ट क्या हैं? और कितना? आ रहा हैं इसका अंदाजा लगाना उतना आसान नहीं हो पता जितना आप Affiliate Marketing में लगा सकते हैं।

इस Marketing Channel में Affiliate Programmer’s Affiliate Marketer को Result के आधार पर पैसा देते हैं। मतलब कि जितनी sales या sign up होंगे उतना ही पैसा वो आपने Marketer को देते हैं। जिससे उनकी cost efficiency बढ़ जाती हैं।

और Affiliate Marketer को सिर्फ़ sales पर ध्यान देना होता हैं। और ना उनको Product बनाने हैं; और ना ही customers services देनी हैं। बस उनको online audience बनाने होते हैं। जिस भी online platform पर आप आपनी online audience grow कर रहें है; चाहे वो Blog हो, social media platform हो , YouTube channels हो या कोई forum हो।

आपको वहाँ इन affiliate programs की link लगा देनी हैं। जितने लोग आपके links पर click कर के उन Products and services को purchase करेंगे। उतने पैसे आपके Account में hit होंगे ।

Affiliate Marketing से संबंधित महत्वपूर्ण चीजें?

1. Affiliate Commission

आसान शब्दों में समझे तो आपके द्वारा किसी भी Products की सफल बिक्री पर आपको जो Commission मिलता हैं। वहीं Affiliate Commission कहलाता हैं।

उदाहरण के तोर पर मन लीजिये अगर आप ₹100 का कोई Products बिकवाते हैं। और Products पर मिलने वाले Commission कि दर 0% हैं, तो इस प्रकार से आपको ₹10 का Commission प्राप्त होता हैं।

2. Affiliate Program

जिस भी कम्पनी को आपने Products का Promotion करवाना होता हैं, वह अपना ख़ुद का Affiliate Program बनाते हैं, जिन्हे आप Join कर सकते हैं।

आपके द्वारा अगर उनके उत्पादों की बिक्री होते हैं, तो प्रत्येक बिक्री पर Affiliate Program वाले Businesses अथवा कम्पनी कि तरफ़ से आपको Commission दिया जाता हैं।

3. Affiliate Networks

अगर इसे आसान शब्दों में समझे तो यह Affiliate Program की तरह ही उपयोग होता है!

लेकिन यह एक ऎसा प्लेटफॉर्म होता हैं, जहाँ पर बहुत सारी कम्पनियों के Products Listed पाए जाते हैं।

मतलब की बहुत सारी कम्पनियाँ अथवा बिज़नेस आपने Product को Promote करवाने हेतु Affiliate Networks से जुड़ें रहते हैं।

इसका सबसे बड़ा फ़ायदा यह हैं कि यहां पर आप एक Affiliate Networks को Join करने के बाद; वहाँ पर Listed किसी भी Business के Product को उसका Affiliate Link बनाकर Promote कर सकते हैं।

4. Affiliate Links

यहां एक unique link होता हैं, जिससे Affiliate Networks अथवा Businesses यहाँ जान पाते हैं, कि उनकी Website पर आकर उनके Product को ख़रीदने वाला व्यक्ति आपके द्वारा ही भेजा गया हैं।

Affiliate Links के माध्यम से ही आपके द्वारा Promote होने वाले उत्पादों को Track किया जाता हैं और सफल बिक्री होने पर आपको Commission भी मिलता हैं।

जानियें Affiliate Marketing कैसे करें?

Affiliate Marketing की शुरुआत करने के लिए आपको 2 चीजों की आवश्यकता होती हैं :-

  1. एक Affiliate Program कि, जो आप खुद Promote करेंगे।
  2. और दूसरी Online Platform कि, जहां से आप आपनी Affiliate Program को Promote करेंगे।

सीधे सी बात है अपने Niche के अनुसार Affiliate Program को Join करने के बाद आपको उसे Online Promote करना होता हैं। जिसमे आप अपने Affiliate Programmers के Product and Services की जानकारी Internet में उपस्थित उन लोगो तक पहुंचते हैं।

जिसे उन Products और Services की जरूरत होती हैं या जो उन Products और Services में Interest रखते हैं। या उसे Purchase कर सकते है। ऐसी Audience आपकी Potential Customers और Audience होती हैं।

आज दुनिया में 90-95% लोग Internet का उपयोग करते हैं। मतलब की आपके सारे Customers Online मजूद हैं, जो तरह-तरह के Social Media, Blog, Website, Channels and Forums को पढ़ने देखने या सुनने Internet पर आते हैं।

आपको बस जरूरत होती हैं, उन लोगो तक पहुंचने की, अपने Audience को पहचाने की और उनको Convinced करके आपके Affiliate link से जो Product और Services आप बेच रहे हैं। वो उनसे Purchase करवाने की।

इसके लिए आपको Online एक ऐसा Platform बनाना होगा। जहाँ आप अपने Audience को ला सके चाहे वो Blog हो , Youtube Channel हो , Social Media Accounts हो , Forums हो, Landing Page हो या कोई Funnel ही क्यों ना हो।

वहां आप उनके लिए Text, Images, Video के Form के Valuable Content Regular Publish करेंगे। जिससे आपके Audience बनेंगे और वही से आप-अपने Affiliate link को भी Promote कर सकेंगे।

Affiliate Marketer कौन होता है?

जो भी व्यक्ति किसी Affiliate Program को अथवा Affiliate Networks को Join करके उनके Product को Promote करते हैं, उस प्रक्रिया को हम Affiliate Marketer कहते हैं।

उदाहरण के तौर पर अगर आप Amazon के Affiliate Program को Join करतें है और उनके Product को आपनी Website या Youtube channel पर करते हैं, तो बधाई हो आप भी Affiliate Marketer बन गये हैं।

Affiliate Marketing करने के फायदें

यादि आप Affiliate Marketing शुरू करतें है, तो आपको इससे क्या-क्या फायदें मिलेंगे तो चलिये इस बारे में जानते हैं: 

1. विल्कुल फ़्री या कहा जाये तो बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते हैं

ज्यादातर Affiliate Programs Free to Join होते हैं यानी आपको किसी भी प्रकार की Payment करने की जरुरत नही है। आप बस Free Account बना कर हजारों की संख्या में से अपनी niche या सुविधा के अनुसार Products या सर्विस का चुनाव कर सकते हैं।

हाँ अगर आप Website बना कर Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो उसमे Domain और Hosting पर कुछ पैसे Invest करने पड़ेंगे।

2. Low Risk बेहतरीन Returns

अग़र इस बिज़नेस में Risk कि बात करें, तो बहुत कम हैं। अग़र आप Successful नहीं बन पते हैं। तो आपको सिर्फ उतना ही नुकसान होगा जितना आपने Marketing या Website पर invest किया हैं।

लेक़िन  आगर आप ROI (Return of Investment) कि बात करें तो Affiliate Marketing आपको काफ़ी बड़े Returns दे सकते हैं।

3. एक बेहतरीन Passive Income Source

यह Affiliate Marketing का सबसे बड़ा Advantage हैं। इससे आप बेहतरीन Passive Income Generate कर सकते हैं।

आगर आप एक Affiliate Marketing वेबसाइट या ब्लॉग बना लेता हैं, तो वहाँ से आपको कभी-भी Sales आ सकते हैं , उसके लिये Actively काम करते रहना होंगा।

4. Product/Company चुनने के लिए आप स्वतंत्र होते हैं

आप किस Product या Service को Promote करना चाहते हैं इसका निर्णय लेने के लिए आप स्वतन्त्र हैं।

आप अपनी Audience के अनुसार Product का चुनाव करते हैं। किसी भी Affiliate Program का आप पर कोई दबाव नही होता।

5.किसी योग्यतां या Experience कि ज़रुरत नहीं

Affiliate Marketing Business शुरू करने के लिए किसी प्रकार की Qualifications की आवश्यकता नही हैं और आपने कितनी पढाई की हैं।

आपको कितना अनुभव हैं, इसका कोई लेना-देना नही हैं। एक बिलकुल नया व्यक्ति भी इस व्यवसाय में घुस सकता हैं और सीख सकता है और पैसे कमा सकता हैं।

6. काम करने के कई सारे तरीके हैं

Blog या Website बना कर Affiliate Marketing करना सबसे Popular और बेहतर तरीका हैं। लेकिन सिर्फ यही एक तरीका नही हैं।

आप अलग-अलग तरीके जैसे कि कई Youtube Videos बनाकर, Social Media पर पोस्ट करके, E-mail Marketing के जरिये भी Product का Promotion कर सकते हैं।

ज़रूरी बातें

आज हमने जाना कि Affiliate Marketing से पैसें कैसे कमाया जाता हैं। Affiliate Marketing करके पैंसें कमाना इतना कठिन काम नही हैं। जितना लोगों को लगता है फ़िर चाहें आपको कुछ भी क्यों ना आता हो ! आप Internet से पैसें कमाने के इस तरीक़े को काफ़ी आराम से सीख़ सकते हैं।

आप सहीं Strategy और सही तरीक़ा का इस्तेमाल करके Affiliate Marketing से काफ़ी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि बहुत सारे लोग हैं, जो Affiliate Marketing करके करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। इसलिये सही स्ट्रेटजी के साथ काम करियें; हमें विश्वास हैं, कि आप भी ऎसा कर सकते हैं और Affiliate Marketing करके अच्छा पैसा  कमा सकते हैं।

हम उम्मीद करते हैं, कि आपको हमारा यह Article पढ़ने के बाद Affiliate Marketing से पैसे कमाने के बारें में काफ़ी अच्छे तरीक़े से मालूम हो गया होगा और आप यह जान गये होंगे की Affiliate Marketing से पैसे कैसें कमाया जाता हैं।

आगर आपको Affiliate Marketing से पैसे कमाने के तरीक़े के बारें में लिखा गया, हमारा यह Article अगर आप सभी को पसन्द आया हो, तो इसे आपने दोस्तोँ के साथ साझा करें। और अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल पूछना हैं, तो आप हमसे आपने सवाल Comment सेक्शन के माध्यम से पूछ सकते हैं। धन्यवाद!

Scroll to Top