Asus Vivobook 15 OLED लैपटॉप की कीमत जानें और स्पेसिफिकेशन के बारें में सबकुछ

Asus Vivobook 15 OLED लैपटॉप भारत में लॉन्च किया गया है। अभी जानें इस लैपटॉप की कीमत और सम्पूर्ण स्पेसिफिकेशन। इस लैपटॉप की खासियत क्या है और इस लैपटॉप को लेना चाहिए या नहीं जानिए सबकुछ। 

आसुस ने भारतीय बाजार में अपने नए मिडरेंज लैपटॉप Asus Vivobook 15 OLED को लॉन्च कर दिया है। Asus Vivobook 15 OLED को कई सारे रैम और स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है। Asus Vivobook 15 को Core i3, Core i5, Core i7 या फिर AMD Ryzen 5 प्रोसेसर के साथ खरीदा जा सकेगा।

Asus Vivobook 15 OLED लैपटॉप की कीमत और स्पेसिफिकेशन
Asus Vivobook 15 OLED लैपटॉप की कीमत और स्पेसिफिकेशन

Asus Vivobook 15 को 16 जीबी तक DDR4 रैम और 512 जीबी तक M.2 NVMe SSD और 1 टीबी SATA HDD स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

Asus VivoBook 15 के स्पेसिफिकेशंस

Asus Vivobook 15 OLED में 15.6 इंच की फुल एचडी ओएलईडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 400 निट्स है और इसके साथ VESA डिस्प्ले, HDR 500 ट्रू ब्लैक का सपोर्ट है।

लो ब्लू लाइट के लिए बी इसे TUV Rheinland सर्टिफिकेशन मिला है। इसमें 16 जीबी तक DDR4 रैम और 1 टीबी तक SATA HDD स्टोरेज है।

प्रोसेसर के लिए इंटेल Core i3-1115G4, Intel Core i5-1135G7, Intel Core i7-1165G7 या AMD Ryzen 5 5500U का विकल्प मिलेगा।

Asus Vivobook 15 OLED में कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक यूएसबी टाईप-सी 3.2 Gen 1 पोर्ट, एक यूएसबी टाईप-A 3.2 Gen 1 पोर्ट, एक HDMI 1.4 जैक और एक 3.5mm का हेडफोन जैक है।

लैपटॉप में विंडोज 10 मिलेगा। वीडियो कॉलिंग के लिए एचडी वेबकैम मिलेगा।  Asus Vivobook 15 OLED में 42Whr लिथियम आयन बैटरी दी गई  है। लैपटॉप का कुल वजन 1.8 किलोग्राम है।

Asus Vivobook 15 की क़ीमत

Asus Vivobook 15 के Core i3 वेरियंट की कीमत 46,990 रुपये, 16 जीबी रैम और Core i5 की कीमत 68,990 रुपये है। वहीं कोर आई5 के 8 जीबी रैम की कीमत 65,990 रुपये है।

Vivobook 15 Core i7 की कीमत 81,990 रुपये और Vivobook 15 AMD मॉडल की कीमत 62,990 रुपये है। Vivobook 15 Core i3 को फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीदा जा सकेगा।

जबकि Core i5 + 16 जीबी रैम वेरियंट सिर्फ फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। Vivobook 15 Core i7 अमेजन से खरीदा जा सकेगा।

Asus VivoBook 15 के Features

Asus ने भारत में अपनी वीवोबुक सीरीज के नए लैपटॉप VivoBook 15 OLED (K513) को लॉन्च कर दिया है। 1टीबी तक के स्टोरेज के साथ आने वाले इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 46,990 रुपये है। कंपनी ने इस लैपटॉप को इंटेल के साथ ही AMD प्रोसेसर के साथ भी लॉन्च किया है। आइए डीटेल में जानते हैं आसुस के नए लैपटॉप में क्या कुछ है खास।

लैपटॉप में कंपवी 1920×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 15.6 इंच का फुल एचडी OLED डिस्प्ले दे रही है। स्लिम बॉडी और बेजल्स वाले इस लैपटॉप का आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है।

इसमें कंपनी फुल साइड बैकलिट कीबोर्ड के साथ फिंगरप्रिंट रीडर और एचडी वेबकैम भी ऑफर कर रही है। लैपटॉप 16जीबी तक की रैम और 512GB NVMe PCIe SSD और 1टीबी तक के SATA HDD ऑनबोर्ड स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है।

प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 11th Gen इंटेल कोर i7-1165G7/AMD Ryzen 5 5500U चिपसेट मिलता है। ओएस की बात करें तो ये लैपटॉप विंडोज 10 से लैस हैं और इन्हें विंडोज 11 पर भी अपग्रेड किया जा सकता है। लैपटॉप को पावर देने के लिए इसमें 42Wh की बैटरी लगी है।

कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक यूएसबी टाइप-C और एक टाइप-A 3.2 पोर्ट के अलावा एक HDMI 1.4 स्लॉट भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में आपको वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.0 देखने को मिलेगा। लैपटॉप को कंपनी ने इंडी ब्लैक, हार्टी गोल्ड और ट्रांसपैरंट सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।

Scroll to Top