Codecademy क्या है? सीखें बेहतर कोडिंग और प्रोग्रामिंग – Codecademy in Hindi

Codecademy क्या है? जॉब पाने के लिए सीखे कोडिंग और प्रोग्रामिंग (Learn the technical skills at Codecademy), Codecademy से Online Coding Programming कैसे सीखे जाने पूरी जानकारी, Know Codecademy in Hindi.

Tech Academy Pro पर आपका स्वागत हैं इस आर्टिकल मे मैँ आपको बताने वाला हु की कैसे आप Codecademy Website का इस्तेमाल करके अनलाइन कोडिंग सिख सकते है, तो इस कारण यदि आप Online coding सीखना चाहते हैं तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को जरूर पढ़ें ।

Codecademy Online Coding Programming
Codecademy Online Coding Programming

Codecademy एक Online coding स्कूल हैं, जो कोडिंग का Training प्रदान करती हैं। इस Portal से HTML, CSS, JavaScript, Angular, Python आदि भाषाओं की ट्रैनिंग ली जा सकती हैं।

Codecademy क्या हैं?

Codecademy एक Online Coding Programming प्लेटफॉर्म हैं। इस Online coding स्कूल की शुरुआत अगरस्त 2011 में Zach Sims तथा Ryan Bubinski (पहला कॉलेज ड्रॉप आउट हैं और दूसरा Graduate हैं) ने कीं थी। वर्तमान में इसका संचालन और Ownership Ryac Inc. के पास हैं।

Codecademy.com पर उपलब्ध कोर्स मुफ्त हैं। मगर इसका “प्रो” प्लान हैं, जो पर्सनलाइज़ लर्निंग, क्विज़, प्रोजेक्ट्स तथा Live Help जैसे Feature उपलब्ध करवाता हैं। यहाँ एक मेम्बरशिप प्लान हैं।

इस website से अनलाइन फ़्री कोडिंग सीखने से पहले आपको यह जानकारी होना जरूर होना चाहिए की यह वेबसाईट क्या हैं कैसे यह अनलाइन कोडिंग सीखने का काम करती हैं।

Codecademy एक Free website है जो आपको अनलाइन मेनी टाइप्स ऑफ प्रोग्रामिंग सिखाती हैं। इस वेबसाईट पर आपको एक Free account बनाना होता हैं और अकाउंट बनाकर आपको वह Online Coding Course Select करना होता हैं जो आप सीखना चाहते हैं।

Course सिलेक्ट करने के बाद आप बहुत ही Simple Steps को फॉलो करके आप कोडिंग सिख सकते है। इस वेबसाईट पर आपको कोडिंग की Basic और Advance Knowledge सीखने का मौका मिलता हैं। इस वेबसाईट पर आप यह Online Coding Course सिख सकते हैं।

जैसे की :- HTML & CSS, Python, JavaSript, Java, SQL, Bash/Shell, Ruby, C++

तो आपको बताये गए कोई भी  प्रोग्रामिंग कोडिंग में से कोई भी कोर्स सेलेक्ट करके इसे सिख सकते हैं, तो आईये अब मैँ आपको यह जानकारी देने की करता हु की कैसे आप इस वेबसाईट का इस्तेमाल करके अनलाइन सिख सकते हैं। कोडिंग सीखने के लिए आपके पास एक एसी डिवाइस जैसे Computer या Mobile होना चाहिए जिसमे इंटरनेट चलता हो।

Codecademy के Courses

Codecademy एक Online Coding Programming है, जो यह Web Coding/Programming की मुफ्त शिक्षा प्रदान करता हैं। इस प्लेटफॉर्म से Development, Design, Marketing, Business, Test Prep, Health, Self Development, Language, Music, Photography, Social Science, Office Productivity, Science, Engineering, Humanities, Maths, Cooking इत्यादि वेब तकनीकों का Online training लिया जा सकता हैं।

Codecademy Online Learning Portal in Hindi
Codecademy Online Learning Portal in Hindi

इस प्लेटफॉर्म की सबसे बड़ी खासियत इसकी सरलता और उदाहरण है, जो युजर्स (Users) को इस वेब साईट से सीखने के लिए मजबूर करते है। मूल रूप से यह साईट अंग्रेजी भाषा में वेब टेक्नॉलजी टूटोरियल्स प्रकाशित करती है।

लेकिन, सरल अंग्रेजी होने के कारण एक नॉन-इंग्लिश यूजर भी आसानी से टूटोरियल्स  को समझ लेता है। शायद यहीं कारण है इंडिया और पूरे दुनिया  में Codecademy का सबसे ज्यादा इस्तेमाल  किया जाता है।

  • Development
  • Design
  • Marketing
  • Business
  • Test Prep
  • Health
  • Self Development
  • Language
  • Music
  • Photography
  • Social Science
  • Office Productivity
  • Science
  • Engineering
  • Humanities
  • Maths
  • Cooking

Development

  • Python
  • JavaScript
  • Machine Learning
  • Java
  • React
  • Angular
  • Unity

Design

  • Photoshop
  • Blender
  • Adobe Illustrator
  • After Effects
  • Adobe XD
  • AutoCAD
  • Revit

Marketing

Business

  • Accounting
  • Business Analytics
  • Management
  • Sales
  • Leadership
  • Entrepreneurship

Test Prep

  • IELTS
  • TOEFL
  • GRE
  • SAT

Health

  • Ayurveda
  • Aroma Therapy
  • Herbalism
  • Accupressure

Music

  • Music Theory
  • Harmonica
  • Music production
  • Guitar

Photography

  • Portraits
  • Photography Tools
  • Digital Photography
  • Photography Fundamentals

Social Science

  • Psychology
  • Sociology
  • Critical Thinking
  • Counseling

Office Productivity

  • Excel
  • SAP
  • PowerPoint
  • Microsoft Word

Science

  • Chemistry
  • Physics
  • Biology
  • Anatomy

Engineering

Personality

  • Learning Strategies
  • Life Coaching
  • Reiki
  • Energy Healing
  • Memory
  • Speed Reading
  • Confidence

फ़्री प्रशिक्षण

इस प्लेटफॉर्म पर अधिकतर Course में मुफ्त Enrollment किया जा सकता हैं। जिसके लिए आपको महिने भर, सालभर आदि किसी भी प्रकार का कोई भी Membership Plan खरीदने की आवश्यकता नही हैं। यदि आप सीखने में ज्यादा मदद लेना चाहते है तब आप “Pro” प्लान खरीद सकते हैं। जिसके साथ आपको सुविधाएं मिलती हैं। जिनका जिक्र बिंदु 2 में किया जा रहा हैं।

Interactive Learning

लर्निंग को ज्यादा Joy तथा boredom से बचाने के लिए कई अतिरिक्त Feature स्टुडेंट्स के लिए उपलब्ध हैं।

  • Personalized Learning
  • Live Help
  • Quizzes
  • Projects

कई प्रोग्रामिंग भाषाएं

Codecademy का Course कैटेलोग बहुत सारी Web technologies के कोर्स से भरा हुआ हैं। आप इस Online learning platform से Server-Side तथा Client-Side भाषाओं का प्रशिक्षण ले सकते हैं। HTML, CSS, JavaScript, Java, Python, PHP, SQL, Shell, C++, Ruby, Angular Js., Query

विश्वसनीय

Codecademy.com एक जाना-मान प्लेटफॉर्म बन गया हैं। इसका उपयोग दुनियाभर में Programming, Web Developing, Data Science का Online training प्राप्त करने के लिए किया जाता हैं। यहाँ उपलब्ध कोर्स को Subject-Experts द्वारा तैयार किया जाता हैं। इसलिए यह प्लेटफॉर्म ऑनलाइन शिक्षा उद्योग में अपनी पहचान बना चुका हैं।

Codecademy का उपयोग कैसे करें?

इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करने के लिए Registration करना आवश्यक हैं। तभी आप उपलब्ध Course में Enroll कर सकते हैं। इसका उपयोग आप दो प्रकार से कर सकते हैं।

Website के द्वारा

आधिकारीक वेबसाईट के द्वारा जो www.codecademy.com है।

Mobile Application के द्वारा

इसका Mobile Application भी उपलब्ध है। लर्नर अपने smart phone के Platform के अनुसार

Codecademy Android या Codecademy iOS App फ़्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

Codecademy के अकाउंट कैसे बनाये जाते हैं?

Step 01- सबसे पहले Codecademy Website पर जाये। वेबसाईट को ओपन करने के बाद हमे इस पर एक अकाउंट बनाना हैं।

Step 02- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Account के लिए कोई Username लिखना हैं। आप कोई भी Username Select कर सकते हैं।

Email के ऑप्शन में आपको अपना email address enter करना हैं।

Password – अब आपको अपने अकाउंट के लिए कोई पासवर्ड क्रीऐट करना हैं, पासवर्ड बनाने के बाद आप उसको इंटर करे व Start Coding Now पर क्लिक करें ।

Step 03- अब आपको Start Now पर क्लिक करना है।

Step 04- अब आपका Account Create हो चुका हैं, अब जब भी आप Codeacademy Website में Login करेंगे तो आपको अपने Email Address व Password का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप देख सकते हैं कि मैंने Tech Academy Pro Username बनाया था तो मेरा Account बन चुका हैं। आपका भी ठीक ऐसे ही अकाउंट बन जायेगा। अब आप इसमें Edit पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी Upload कर सकते है।

Step 05- Cadecademy वेबसाईट पर अकाउंट बनाने के लिए अब हमे Online Coding Learn करना शुरू करना हैं इसके लिए आप पेज को कुछ Scoll करे नीचे आपको By Language का ऑप्शन मिलेगा। जिसमे बहुत सारे Coding Course होंगे,जैसे-

html & css, Python, Javascript, Java, sql, c++ आदि।

आप अपने मन पसंद कोर्स को सेलेक्ट करे और उस पर क्लिक करे आप देख्न सकते हैं कि मैंने Html & Css लैंग्वेज सीखने के लिए मैंने उस पर क्लिक किया हैं।

Step 06- मन पसंद प्रोग्रामिंग कोर्स पर क्लिक करने के बाद आपको उस कोर्स से रिलेटेड एक पेज दिखाई देगा। जैसे की मैंने Html और Css पर क्लिक किया था तो उस कोडिंग के लिए एक पेज ओपन होता हैं।

अब आपको कोर्स के “इन्ट्रोडक्शन टू” पर क्लिक करना है, और अनलाइन कोडिंग सीखना शुरू कर देना हैं।

Step 07- अब Codecademy Website का इस्तेमाल करके अनलाइन कोडिंग सीखना शुरू कर सकते हैं। इसके लिए इस वेबसाईट पर आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाएगा।

इसका “कोडिंग लर्न इंटरफेस” तीन मुख्य भागों में बटा हुआ हैं।

पहला भाग- आपको यह निर्देश दिए जाएंगे कि आपको क्या सीखना हैं? और आपको किस तरह के कोडिंग शुरू करना हैं इसमें आपको कुछ कोडिंग इन्स्ट्रक्शन दिए जाएंगे। जिनको आपको Follow करना हैं।

दूसरा भाग- आपको पहले भाग मे जो भी इन्स्ट्रक्शन दिए जाएंगे वो लिखने हैं, यानि की यह कोड एडिटर हैं, पहले भाग में आपको यह निर्देश दिये जायेंगे कि आपने कोड एडिटर में किस तरह कोडिंग लिखनी हैं।

कोड एडिटर में कोडिंग लिखने के बाद आपको Run पर क्लिक करना हैं। अब भाग 03 में आप उस कोड का आउटपुट देख सकते हैं कि आपने जो कोड लिखा था उसका क्या परिणाम निकला हैं।

तो इस प्रकार आप इसके इंटरफेस को आसानी से समझकर कोडिंग को सीखना शुरू कर सकते हैं। इस प्रकार आपको पहले एक स्टेप को पूरा करना हैं और फिर दूसरा स्टेप, तो इस प्रकार आपको आसानी से अनलाइन कोडिंग सीखना शुरू सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Codecademy.com पोर्टल केक बारे में पूरी जानकारी दी हैं। आपने जाना कि Codecademy क्या हैं? इसका क्या फायदा हैं? और यहाँ से आप कौन-कौन सी Programming Language में  प्रशिक्षण ले सकते हैं? हमे उम्मीद है कि यह Website आपके लिए उपयोगी साबित होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top