फुल टाइम ब्लॉग्गिंग कैसे करे? फुल टाइम ब्लॉगर बनने के टॉप 10 टिप्स हिन्दी में

जानिए Successful Blogger कैसे बने? और फुल टाइम ब्लॉग्गिंग कैसे करे? | ब्लॉग्गिंग को बिजनेस के रूप में कैसे काम करें और अधिक इनकम करें | आइये समझते है फुल टाइम ब्लॉगर बनने के 10 सठिक टिप्स हिन्दी में (Full Time Blogging Top Tips In Hindi).

अगर आप Blog लिखते हैं या Blogging करते हैं तो यह अक्सर सुनते है कोई Full Time Blogging करते है तो कोई Part Time Blogger है. अब यह मन में  सवाल उठता है की आख़िर हम भी कैसे Full Time Blogger बन सकते हैं.

वैसे आजकल Internet का जमाना है और फ़िर जिसे Internet के बारे में अच्छे से पता चल जाता है तो ऐसे में वह व्यक्ति घर बैठे Online पैसे कमाना चाहता है तो ऐसे में Blogging Online Income के लिए एक महत्वपूर्ण ज़रिया हैं. जिसके जरिये आप घर बैठे Full Time Blogging करते हुए ऑनलाइन पैसे कामा सकते हैं.

फुल टाइम ब्लॉग्गिंग कैसे करे? Full Time Blogging Top Tips In Hindi
फुल टाइम ब्लॉग्गिंग कैसे करे? Full Time Blogging Top Tips In Hindi

लेकिन जब आप Full Time Blogger बनना चाहते है तो आपको बहुत सारी चीजों को भी जानना जरुरी है तभी आप घर बैठे एक Full Time Blogger बन सकते है तो चलिये Full Time Blogger के लिए इन 10 Important चीजों को जानते है उससे पहले यह जान लेते है की Full Time Blogging क्या हैं और कौन लोग Full Time Blogger होते हैं.

फुल टाइम Blogging क्या है?

जब हम कोई वर्क सिर्फ़ ख़ाली Time में करते है तो वह वर्क हमारा Part Time Work कहलाता है और जिस Work को हम पूरे दिन करते है उसे Full Time Work कहते है जैसे यदि आप Student है तो आप Full Time स्टडी करते है लेकिन खेलना, घूमना ये सभी वर्क Part Time Work हैं.

ठीक उसी प्रकार से जब कोई Online पैसे कमाने के लिए Blogging करते है तो यह Work भी २ Types से होते जैसे कोई Blogger तो है और उसका Blog भी हैं और Blog को अच्छे से मैनेज भी करते है लेकिन यह सभी अपने दिन के ख़ाली Time में करते है तो यह वर्क Part Time Blogging कहलाता हैं.

जबकि कुछ ऐसे Success लोग भी होते है जो Blogging को Full Time में करते हैं यानी दिन भर उनके सारे Work Blog पर होते है और उनके Income के सारे जरिये Blog से होते है तो ऐसे लोगों को Full Time Blogger बन सकते हैं.

यानी Full Time Blogging को ही ऐसे लोग अपने Career बना लेते हैं और लेकिन ऐसा कुछ लोग ही कर पाते है क्यूकि Blogging जितना दिखने में आसान तो लगता है लेकिन इस पर उठना ही अधिक HardWork भी करना पड़ता है तभी आप एक Success Full Time Blogger बन सकते हैं.

Full Time Blogger कैसे बने Blogging कैसे करे?

वैसे तो Full Time Blogger बनाने के लिए आपको Blog पर लम्बे वक़्त देना पड़ता हैं तभी आप अपने Blog से अच्छी Income कर सकते है तो चलाइये जानते है की Full Time Blogger बनने के लिए किन किन चीजों और Factors को ध्यान में ऱखना जरुरी हैं.

1: धीरज रखना (Patience)

आप Blogging करने की सोच रहे हैं और ऐसे में आप जॉब भी करते हैं तो आप जॉब छोडकर Blogging करके तुरंत पैसा नहीं कामा सकता है Blogging में आप अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके अंदर धीरज और धैर्य का होना बहुत जरूरी है.

किसी भी Success Blogger को देख ले और रातो-रात एक Success Blogger नहीं बन गया उसके लिए उस व्यक्ति ने दिन-रात कई महीनों, वर्ष तक मेहनत किया होंगा तब जाकर एक Success Blogger बनता हैं और एक Success Blogger की यही पहचान है की उसके Blog पर लाखों लोग Daily Page View कर रहे होते हैं.

तो ऐसे में आप भी Full Time Blogging के बारे में सोच रहे है तो आपके अंदर भी Patience का होना बहुत जरुरी है किसी Blogger को 6 महीनें में अच्छा Response मिलना लगता है तो किसी Blogger को 3 साल भी लग जाते है. तो आप Full Time Blogging करना चाहते है तो आपके अंदर patience और धैर्य का बहुत जरुरी हैं.

2: Blog को अपना बिजनेस बनाये

जब आप Blog लिखते है और उस Post को लोगो के बिच Publish करते है तो इस तरह से आप लोगो के बिच Information Share करते है यानि लोगो के बिच जानकारी शेयर करना आपका ये Business है तो निश्चित ही आप Full Time Blogger बनना चाहते है आपको अपने Business को हमेशा Top Level Apr Promote करना भी आवश्यक हैं.

यानी जितना अधिक आपके Blog पर लोग Visit करते है यानि आपके Business की Growth होती है इसलिए Blogging को हमेशा अपने Business के रूप में देखें।

3: कार्य में गुणवत्ता (Efficient Work)

आप इंटरनेट पर सर्च करें तो ऐसे लाखो Blogger पोस्ट मिले हैं. लेकिन टॉप में कुछ Blog के ही लिंक देखने को मिलता हैं ऐसा सिर्फ इसलिये होता है कि कौन कितना Best लिखा है. सीधी सी बात है याद आप सबसे सटिक और बेहतर तारिके से लिख रहे हैं.

जिससे हर किसी को समझने में आसानी है और आपके Blog Post को पढ़ने से लोगो में Interest भी आ रहा है तो इसका मतलब है की आप लिखने में माहिर है और Full Time Blogging करते हुए Blog को Success बनाने में आपको यही कार्य कुशलता ही आपको सफलता के शिखर पर ले जाते हैं.

4: Blogging करना सभी के लिए नही हैं

ये क्या Blogging सभी के लिए नहीं है ऐसा हमने क्यों कहा तो चले बताते है ऐसा हमने क्यों कहा। आजकल तो हर किसी के पास इंटरनेट सेवा आसानी से मिल जाता है ऐसे में ऐसे कई लोग भी होते हैं जो ऑनलाइन पैसे तो कामना चाहते हैं और पैसे कामने के लिए Blogging में रुचि रखने लगते हैं.

और अपना Blog भी बना लेते हैं लेकिन शुरू में हम Blog में खूब मेहनत भी करते हैं और कुछ Topic To Internet से पढ़कर लिख भी देते हैं लेकिन पढ़कर लिखना और खुद की सोच और अपनी तारिके में लिखने में बहुत फर्क होता है ऐसा यदि आप करते हैं तो शुरू में Blogging पर अच्छा खासा मेहनत भी करते हैं।

लेकिन जैसे ही Time बीतते जाते हैं और Blogging  से कोई कमाई नहीं होती है तो फिर आपका याही Work आपको Boring लगने लगता है. जिससे धीरे-धीरे आपका मन Blogging  से हटने लग जाता  है और एंड में जाकर Blogging  करना छोड़ भी देता है।

इसलिये कहा गया है की Blogging  सभी के लिए नहीं है. ब्लॉगिंग वही लोग कर सकते हैं जिन्हे लिखने का हुनर ​​हो और मन में नए विचार आते हो और जिससे वह अपनी जानकारी लोगो के बिच में ब्लॉगिंग के जरीये आसानी से शेयर कर सकते हैं।

5: Blogging में कोई छुट्टी नही

अगर आप फुल टाइम Blogger बनना चाहते हैं तो यह भूल जाएं की आपको Blogging  करते हुए छुट्टियां भी मिलने वाली है क्यूकी Blog एक ऐसा इंटरनेट सर्विस है जो कभी भी  Server Down हो सकता है जिससे आपके अचानक से Traffic कम हो जाते हैं और फिर जब आप अपने Blog से खुद को Update नहीं रखेंगे तो सीधा-सीधा आपके Earning पर और View पर इफेक्ट पड़ता है।

तो आप Full Time Blogger बनने के लिए आपको Blogging के लिए कभी भी टाइम देना पर सकता है चाहे वह रात के 2.30 ही  क्यू नहीं हो रहे हो इसलिए Blogging में वही लोग Success होते हैं जो ब्लॉग को लेकर हमेशा Care full होते हैं।

6: प्रतिस्पर्धा के दौर में आगे रहना (Competition )

हर फील्ड की तरह Blogging में भी बहुत कॉम्पिटिशन है. ऐसे में आप सोच रहे हैं की आपने पोस्ट लिख दिया और पोस्ट पब्लिश कर दिया तो आपका काम खतम हो गया तो ऐसा नहीं है ज़ी आजकल रीडर्स भी Online कमेंट के जरिये आपके पोस्ट से संबंधित कई सवाल भी पुछते हैं जिन्हे आपको बिना टाइम Waist किये जवाब देना होता है।

यदि आप एक निश्चित समय बीत जाने के बाद भी आप अगर Comment के Reply नहीं करते है तो निश्चित ही इससे आपके Visitors आपके ब्लॉग को छोड़ कर किसी अन्य ब्लॉग पर विजिट करेगा। जिससे आपके Blog के Pageview To Down होते हीं हैं और साथ में आपके Blog की Image उन Readers की नजरो में भी कम होने लगते है ऐसे में आप फुल टाइम ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो आपके अपने रीडर्स के लिए भी टाइम देना जरुरी है।

7: उच्च Quality वाले पोस्ट

फुल टाइम Blogger बनाना चाहते हैं तो आपको हमेशा हाई क्वालिटी Content पर ही फोकस करना चाहिए। आप जितना Best और Useful जानकारी लोगो के बिच में शेयर करेंगे तो उतना ही अधिक आपका ब्लॉग पॉपुलर बन सकता है जो की आपके फुल टाइम ब्लॉगिंग के लिए फायदेमंद साबित होंगा।

8: अनुशासन (Discipline)

हर काम को सही और समय से पूरा करने के लिए अनुशासन होना जरुरी है क्यूकी आगर आप निश्चित समय पर पोस्ट Publish करते हैं.

और उस पोस्ट पर मिले Comment को आपके और आपके पाठकों से बात करने का भी टाइम फिक्स कर लेता है तो निश्चय ही आपके रीडर्स के लिए आपके ब्लॉग के प्रति वैल्यू बढ़ता जाता है.  इसलिए फुल टाइम ब्लॉगिंग में डिसिप्लिन का होना भी बहुत जरूरी है।

9: सोशल मिडिया ( Social Network Activity)

आप फुल टाइम ब्लॉगर बनाना है तो आपको सभी सोशल मीडिया वाले नेटवर्क पर एक्टिव होना भी जरुरी है, जितना अधिक आप लोगो से सोशल मीडिया से जुड़ते जाते हैं आपके लिए ही उतना ही अधिक फायदेमंद है जिससे लोगों को आपके बारे में पता चलते है।

10: Blog की Page view को बढ़ाते रहना

आप Full Time Blogger है और खूब ढ़ेर सरे Post भी लिखते जा रहे लेकिन आपके Blog पर View ना के बराबर हैं तो आपका किया गया मेहनत एक तरह से बेकार दिखने लगते है इसलिए Blog के View बढ़ाने के SEO फैक्टर, सोशल नेटवर्क, Audience Poll, रीडर्स आपसे क्या जानकारी मांग करता है और लोगो को कैसे आपके Information पसंद आते हैं.

इन सभी को आपको Focus करना जरुरी है तभी आपके Blog पर View बढ़ सकते हैं. जिससे आपको Full Time Blogging के लिए ये सब करना बहुत जरुरी हैं.

जरूरी बातें

वैसे इंटरनेट पर लाखो Blogger मिल जाएंगे लेकिन अधिकतर ब्लॉगर से बात करेंगे तो पता चलेंगे की सबसे बड़ी समस्या Pageview का ना होना है ऐसे में जो Full Time Blogging करना चाहते हैं तो सभी बताए गए बातो को अच्छे से फॉलो करे तो निश्चय ही आप भी एक Full Time Blogger बन सकते है।

Scroll to Top