Photoshop के सभी टूलों को विस्तार से जानिए?

Know About Photoshop Tools in Details in Hindi?


ADOBE PHOTOSHOP

ADOBE PHOTOSHOP
फोटोशॉप एक फोटो एडिटिंग, इमेज क्रिएशन तथा ग्राफिक्स डिजाईनिंग प्रोग्राम है जिसे एडोबे सिस्टम द्वारा विकसित किया गया है. जो मल्टीलेयर के साथ रास्टर इमेज एडिटिंग के लिए बनाया गया है. साथ में यह सॉफ्टवेयर वेक्टर ग्राफिक्स, टेक्स्ट एडिटिंग़, 3डी ग्राफिक्स को भी सपोर्ट करता है।


FILE MENU

FILE MENU

New:- File Menu मे सबसे पहले हमारे पास New का Option आता है जिसके अंदर हम Photoshop मे नया Page ले सकते हैं. इसके लिए हमारे पास (ctrl+N) Short-cut Command होती है

Open:- उसके बाद हमारे पास Open का option आता है जो नाम से ही काम show कर रहा है जिसकी मदद से हम Photoshop के अंदर कोई भी Image या फिर कोई भी File Open कर सकते हैं जिसकी Short-Cut Command Ctrl+O होती है

Browse:- उसके बाद हमारे पास जो Option आता है उसका नाम Browse है जिसकी मदद से हम Photoshop के अंदर Browser को Open करके देख सकते हैं कि हमारे पास कितने Folder हैं और उनमे कितना Matter पड़ा है. इसकी Short-cut Command (Shift+Ctrl+O) होती है

Open As:- उसके बाद हमारे पास जो Option आता है वो है Open as जिसके अंदर हम वो Files देख सकते हैं जो हमने थोड़ी देर पहले Open की थी. इसकी short-cut Command (Alt+Ctrl+O) होती है

Open Recent:- अब हमारे पास जो Option आता है उसका नाम Recent है मतलब आपने अभी जो भी File Open की थी वो File Show कर देता है

Close:- उसके बाद हमारे पास Close का Option आता है जिसकी Short-cut Command Ctrl+W होती है. जिस तरह नाम से हो show कर रहा है कि अगर हम Photoshop मे कोई भी File Open करते हो तो उसको हम यंहा से close कर सकते हैं मतलब हम उस File को बंद कर सकते हैं

Save:- उसके बाद हमारे पास जो Option आता है उसका नाम है Save जिसकी मदद से हम कोई भी File को Save कर सकते हैं. इसकी Short-Cut Command हमारे पास Ctrl+S होती है. इस Option की मदद से हम अपनी बनाई हुई File को सुरक्षित रख सकते हैं

Save As:- अब हमारे पास Save As का Option आता है जिसके अंदर हम उस File का नाम Change कर सकते हैं जो हमने पहले से Save कर रखी थी. अगर आपने कोई भी Save की है और उसका नाम आपको पसंद नहीं है तो वो आप Save As Option की मदद से कर सकते हो. इसकी Short+cut Command Shift+ctrl+S होती है

Save For Web:- इस Option को use करने के लिए आपको Tools के अंदर जाना पड़ेगा. सबसे पहले इसके लिए आपको कोई Image Open करनी है और उसको Unlocked करना है. अब आपको Slice Tool पर जाना है. उसके बाद आपको Image पर Selection लेना है जैसे ही आप Image पर Selection लेंगे तो आपकी Image पर पाँच टुकड़े Show करेगा लेकिन आपको ये Clear दिखाई नहीं देगा तो इनको अच्छे से देखने के लिए आपको File Menu मे जाना है और Save for Web Option पर क्लिक करना है उसके बाद आपको इस को Desktop Folder मे save करना है. उसके बाद आप जैसे ही File को Minimize करेंगे तो आपको Desktop के ऊपर Image के नाम से Folder मिलेगा जिस पर क्लिक करते ही आपको उस Image के पाँच टुकड़े  दिखाई दे जाएंगे. इसकी Short-cut Command Alt+Shift+Ctrl+S होती है

Revert:- उसके बाद हमारे पास Revert Option आता है. अगर आप Photoshop मे New page मे कोई भी काम करते हो और उसके बाद उस File को Save कर देते हो तो उसके बाद आप उसी File मे कुछ भी Change करते हो तो उसको हटाने के लिए हम Revert Option का use करते हैं. इस Option की मदद से हम उस काम को Remove कर सकते हैं जो हमने File को Save करने के बाद किया है

Import:- File Menu मे Import Option के अंदर हम कोई भी File Photoshop के अंदर Import कर सकते हैं जैसे आपने कोई भी File Corel draw मे बना रखी है और उस File को आप Photoshop मे ले कर आना चाहते हो तो इसके लिए आप इस Option का use कर सकते हो

Export:- उसके बाद हमारे पास जो Option आता है जिसका नाम Export है. जिस तरह हमारे पास पहले Import Option आया था जिसमे हम कोई भी फ़ाइल Photoshop मे ले कर आ सकते हैं लेकिन ये Option उससे बिलकुल Opposite है इसके अंदर हम Photoshop की कोई भी File बाहर Save कर सकते हैं

File Info:- उसके बाद हमारे पास File Information का Option आता है जिसके अंदर हम उस File की Information ले सकते हैं जो हमने Open कर रखी है. इसके अंदर हम File की Location देख सकते हैं

Page Setup:- उसके बाद हमारे पास जो Option आता है वो Page Setup का है. इसके अंदर हम उस Page का Setup करते हैं जिसका हमे Print निकालना है. सबसे पहले इस Box के अंदर आपको Page के अलग-अलग Size मिलेंगे जो आप अपने काम के According ले सकते हैं. उसके बाद आपके पास Option आएगा कि आप इसके अंदर Portrait Page लेना है या फिर Landscape Page लेना है और उसके अंदर आप उस Page का Margin भी set कर सकते हैं. इसकी Short-cut Command Shift+Ctrl+P होती है

Print With Preview:- अगर आप कोई भी File तैयार करते हो जिसका आपको Print निकालना है तो उससे पहले आप उस Page का Print Preview देखेंगे क्योंकि  हम Print निकालने से पहले ये देखेंगे कि हमारा Page कैसा है तो इस Option से हम अपने Page का Print Preview देख सकते हैं. इसकी Short-Cut Command Ctrl+P होती है

Print:- जिस तरह हमने पहले जो Option लिया था उससे हमने Page Setup किया था और उसके बाद हमने उस Page का Print Preview देखा था लेकिन अब हम उस Page का Print निकालेंगे. इसकी Short-Cut Command Alt+ctrl+P होती है. इसके अंदर आपके पास एक Box open होगा जिसके अंदर आपको कुछ Option देगा जिसमे से पहला Option Select Printer है जिसके अंदर आपको उस Printer का नाम Select करना है जो आपने अपने Pc से Attach कर रखा है. उसके बाद आपके सामने जो Option आएगा वो All का आएगा मतलब आप ने जो File बना रखी है उसके सारे Page Print करना चाहते हो या Single Page. अब आपके पास Page Number का Option आएगा जिसके अंदर आपको वो Number डालना है जितनी आप Print निकालना चाहते हो. उसके बाद आपको Last मे आपको Print या Apply Option पर क्लिक करना है तो उसके बाद आपने जो भी File Print निकलनी है वो Print निकाल सकते हो

Print One Copy:- उसके बाद हमारे पास जो Option आता है वो है Print One Copy जो अपने नाम से ही अपना काम Show कर रहा है. कई बार हम कोई File तैयार करते हैं तो हम सोचते हैं कि इसकी हमे सिर्फ एक Copy Print निकालनी है तो इसके लिए आप इस Option का use कर सकते हैं जिसमे आपको कोई भी Condition नहीं डालनी पड़ती है इसके अंदर हम Direct copy निकाल सकते हैं. इसकी Short-Cut Command Alt+Shift+Ctrl+P होती है

Exit:- अगर आपने कोई भी File Open कर रखी है जैसे Excel,paint,Winword,Photoshop या फिर Coreldraw etc. उस File से बाहर आने के लिए हम Exit Option का use करते हैं. जिस तरह आपने देखा होगा कि कई बार जब हम Railway Station पर जाते हैं तो कई Gate पर लिखा होता है Exit मतलब अगर आप Station से बाहर आना चाहते हो तो यंहा से आ सकते हो तो इसी तरह से हम यंहा भी Exit  Option की मदद से File से बाहर आ सकते हैं. DTP के अंदर हमारे पास Exit की Short-Cut Command Ctrl+Q होती है लेकिन Basic के अंदर इसकी Short-cut Command Alt+F4 होती है जिससे हम अपने Pc को Shut Down भी कर सकते हैं


फोटोशॉप वर्कएरिया के फॉर्मेटिंग फ़ीचर्स 

फोटोशॉप वर्कएरिया के फॉर्मेटिंग फ़ीचर्स
फोटोशॉप को पहली बार ऑपन करने पर हमारे सामने जो स्क्रीन खुलती है उसे ही फोटोशॉप वर्कएरिया कहते है (ऊपर स्क्रीनशॉट देखिए). यहीं पर इमेज एडिटिंग, ग्राफिक्स डिजाईनिंग तथा फोटो से संबंधित अन्य कार्य किये जाते है. युजर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसे कई भागों में बांटा गया है. जिसके बारे में हम नीचे बता रहे है- 
Title Bar:- सबसे ऊपरी बार टाईटल बार कहलाती है. आपने यह बार अन्य प्रोग्राम्स में भी देखी होगी. इसमें फोटोशॉप का नाम तथा तीन महत्वपूर्ण बटन जुड़े रहते है
Menu Bar:- टाईटल बार के नीचे स्थित इस बार में विभिन्न कमांड्स को समेटे हुए अलग-अलग प्रकार की मेनु होती है. जिनके द्वारा फोटोशॉप में मौजूद फंक्शंस को एक्टिव किया जाता है और उनका उपयोग करन संभव हो पाता है
Tool Option Bar:- जब किसी फोटोशॉप टूल को एक्टिव किया जाता है तो यह बार सक्रिय हो जाती है और संबंधित टूल के लिए अतिरिक्त विकल्प डिस्प्ले करती है. यह बार मेनु बार के नीचे बाएं तरफ मौजूद होती है
Pallettes Bar:- यह बार टूल ऑप्शन बार के दाएं तरफ मौजुद होती है. जहाँ पर विभिन्न Pallettes को जोड़ा जाता है. और यहीं से इनका उपयोग भी किया जाता है. ऐसा करने पर समय की बहुत बचत होती है. जैसे; आप फाईल मैनेजर को सीधे यहीं से एक्सेस कर पाते है. जिससे आपको बार-बार फाईल मेनु में जाने की कोई जरूरत नहीं रहती
Pallettes:- किसी इमेज, ग्राफिक्स अथवा टेक्स्ट के बारे में अतिरिक्त सूचनाएं और फंक्शनेलिटी को विभिन्न छोटी-छोटी विंडॉज के रूप में दाएं तरफ डिस्प्ले किया जाता है. इन्हे ही Pallettes कहा जाता है. युजर इन्हे सुविधा के अनुसार हटा भी सकता है और जगह भी बदल सकता है
Tool Box:- फोटोशॉप टूल्स विभिन्न प्रकार के फंक्शन होते है जो एक खड़ी पट्टीका में जमे रहते है. इस पट्टी को ही टूल बॉक्स कहते है. यह आमतौर पर बाएं तरफ स्थित होती है. मगर इसे भी युजर अपनी सुविधा अनुसार कहीं भी उठाकर रख सकता है
Minimize:- इस बटन के द्वारा फोटोशॉप विंडॉ को टास्कबार पर मिनिमाईज किया जाता है. इस दौरान प्रोग्राम डेस्कटॉप से हटकर टास्कबार पर एक छोटे से आइकन के रुप में जुड जाता है. जिसके ऊपर एक क्लिक करके दुबारा वहीं से चालु किया जा सकता है
Maximize:- यह बटन दो रुप में प्रदर्शित होता है. जब प्रोग्राम विंडॉ छोटी होती है तो यह Maximize के ऊप में प्रदर्शित होता है और विंडॉ पूरी खुली होने पर Restore Down के रूप में दिखाई देता है. इस बटन के द्वारा हम फोटोशॉप विंडॉ को छोटा-बड़ा कर सकते है
Close:- फोटोशॉप को बंद करने के काम आता है

फोटोशॉप के टूल्स 

फोटोशॉप के टूल्स
Rectangular Marquee Tool:- इसका प्रयोग पिक्चर को आयताकार भाग में(लंबाई,चौड़ाई) में सेलेक्ट करने के लिए प्रयोग करते हैं। 

Elliptical Marquee Tool:- इसका प्रयोग पिक्चर को आंड़कार में सेलेक्ट करने के लिए प्रयोग किया जाता हैं। 

Singal Tool:- इसका प्रयोग सिंगल रो को सेलेक्ट करने के किया जाता हैं। 

Move Tool:- किसी भी पिक्चर की लेयर या पिक्चर को एक जगह से दूसरे जगह Move करने और दूसरे किसी पिक्चर में स्थानतरण करने के लिए प्रयोग किया जाता हैं। 

Magic wand Tool:- इस टूल के प्रयोग से पिक्चर में किसी भी सिंगल रंग को पिक्सेल के अनुसार एक क्लिक में सेलेक्ट करने के लिए प्रयोग करते हैं। इसके टॉलरेन्स के अनुसार मिलता-जुलता रंग भी सेलेक्ट कर सकते हैं। 

Crop Tool:- इसका प्रयोग करके किसी भी पिक्चर को काटने के लिए प्रयोग करते हैं। जितना हिस्सा सेलेक्ट रहता हैं उतना ही रह जाता है बाकि मीट जाता है और यह पूर्ण स्किन में दिखने लगता हैं। 

Lasso Tool:- इस टूल का प्रयोग इमेज को कट करने के लिए किया जाता हैं परंतु यह टूल इमेज को सही तरीके से कट नहीं कर पता हैं। इसका प्रयोग माउस एक्सपार्ट ही अच्छे से कर सकते हैं। 

Polygonal Tool:- इस टूल का प्रयोग भी इमेज को कट करने के लिए किया जाता हैं। परंतु यह टूल पिक्चर के कार्नर को कर्व (गोलाकार) में नहीं काट पता हैं। 

Magic Tool:- इस मेंगेटिक टूल से आप किसी भी पिक्चर को सेलेक्ट करने के लिए प्रयोग करते हैं जिसमें आप किसी भी पिक्चर से साइड से माउस को घुमाने पर वह पिक्चर सेलेक्ट हो जाता हैं। गलत सेलेक्ट होने पर बैक्स्पेस दबाने पर एक स्टेप सिलेक्शन पीछे हो जाता हैं। 

Slice Tool:- इस टूल का प्रयोग साधारण तथा वेब पेज किया जाता हैं। जिसमें एक इमेज के अलग-अलग हिस्से को क्लिक करने पर अलग-अलग काम किये जा सकते। लेकिन यह एक ही पिक्चर की तरह ही दिखती हैं। 

Healing Brush Tool:- इस टूल से आप किसी भी पिक्चर के किसी भी हिस्से को आल्ट बटन से सेलेक्ट करने के बाद कही भी लगा सकते हैं। इसमें पिक्चर ऑटोमैटिक बैकग्राउंड मैश कर लेता हैं। 

Patch Tool:- इस टूल का प्रयोग किसी भी पिक्चर में दाग को मिटाने के लिए प्रयोग करते हैं। 

Clone Tool:- इस टूल का प्रयोग भी हीलिंग ब्रश टूल की तरह होता है इसमें आप किसी भी पिक्चर को कहीं और प्रयोग करने के लिए प्रयोग कर सकते है। इसमें बैकग्राउंड मैश नहीं होता हैं। इसके लिए भी आल्ट बटन प्रयोग किया जाता हैं। 

Pattern Stamp Tool:- इसका प्रयोग इमेज के अनचाहे भाग पर किसी पैटर्न का प्रयोग किये जाने बाले पैटर्न को पैटर्न लाइब्रेरी से सेलेक्ट किया जा सकता है और अपना नया पैटर्न भी बनाया जा सकता हैं। 

Eraser Tool:- इस टूल का प्रयोग इमेज के किसी भी लेयर के भाग को मिटाने के लिया किया जाता हैं। इससे मिटाने पर पिक्चर मिटकर बैकग्राउंड कलर दिखने लगते हैं।

Background Eraser Tool:- इससे पिक्चर का कोई भी हिस्सा मिटाकर ट्रांसरेंट बनाने के लिए प्रयोग करते हैं। इस टूल का इस्तेमाल करने के बाद Eraser Tool इस्तेमाल करने पर वो भी ट्रांसरेंट में मिटाने लगेगी। 

Magic Eraser Tool:- इस टूल का प्रयोग पिक्चर के किसी एक रंग के पिक्सेल को एक क्लिक में मिटाने के लिए प्रयोग करते हैं जो की ट्रांसरेंट देता हैं।  

Blur Tool:- इस टूल का प्रयोग इमेज को blur (धुंधला) करने के लिए किया जाता हैं। 

Sharpen Tool:- इस टूल का प्रयोग इमेज को शार्प करने के किया जाता हैं। 

Smudge Tool:- इस टूल का प्रयोग किसी भी पिक्चर को फैलाने के लिए किया जाता हैं। 

Dobge Tool:- इस टूल का प्रयोग पिक्चर के किसी भी भाग के रंग को हल्का करने के लिए प्रयोग करते हैं। और लाइट बढ़ाने के लिए भी प्रयोग किया जा सकता है। 

Burn Tool:- इसका प्रयोग पिक्चर के किसी भी भाग को उसी रंग से डार्क करने के लिए प्रयोग करते हैं। 

Sponge Tool:- इस टूल का प्रयोग इमेज के किसी भाग पर कलर saturation को बढ़ाने या कम करने के किया जाता हैं। 

Brush Tool:- इस टूल का प्रयोग पिक्चर में किसी भी हिस्से को अलग-अलग रंग भरने के लिए प्रयोग करते है और आप इसमें ब्रश को बदला जा सकता साथ ही कोई भी ब्रश जोड़ भी सकते हैं। 

Pencil Tool:- इस टूल का प्रयोग फॉटोशॉप में किसी भी प्रकार की लाइन को ड्रॉ करने के लिए प्रयोग किया जाता हैं। 

History Brush:- इस टूल का प्रयोग पिक्चर पर कार्य करते समय इमेज में किये गये परिवर्तन को इमेज के किसी विशेष भाग से हटाने के लिए किया जाता हैं।  

Art Histry Brush:- यह टूल हिस्ट्री ब्रश टूल की तरह कार्य करता हैं दोनों में अंतर इतना है कि आर्ट हिस्ट्री ब्रश टूल में विभिन्न ब्रश ऑप्शन होते हैं जिनसे अलग-अलग इफेक्ट डाले जा सकते हैं और हिस्ट्री ब्रश इसको मिटाता हैं। 

Gradient Tool:- इस टूल का प्रयोग पिक्चर में बैकग्राउंड में मल्टीकलर ग्रैडीअन्ट (कई रंग) रंग भरने के लिए प्रयोग करते हैं। 

Paint Bucket Tool:- इस टूल का प्रयोग पिक्चर में सिंगल रंग भरने के लिए प्रयोग करते हैं। 

Pen Tool:- इस टूल का प्रयोग फॉटोशॉप में कई आकृति बनाने अथवा किसी भी पिक्चर को काटने के लिए प्रयोग करते हैं। यह फोटो बैकग्राउंड काटने के लिए सबसे बेस्ट टूल है ऊपर दिए हुए लासो, पॉलिगोनल, मेंगेटिक टूल से राउन्डेड (Corner) नहीं कट सकता परंतु पेन टूल से आप अच्छे तरह से काट सकते हैं। 

Horizontal Type Tool:- इस टूल का प्रयोग टेक्स्ट को लिखने के लिए किया जाता हैं। यह बाई डीफॉल्ट बाएं (Left) से दायें (Right) तरफ टाइप होता हैं। 

Vertical Type Tool:- इस टूल का प्रयोग भी टेक्स्ट को लिखने के लिए करते हैं। लेकिन यह Vertical (ऊपर से नीचे) टाइप होता हैं। 

Vertical Mask Tool:- इस टूल का प्रयोग भी वर्टिकल टेक्स्ट टाइप करने के लिए किया जाता हैं परंतु (यह टाइप के दौरान बैकग्राउंड सेलेक्ट करता हैं) टाइप किया हुआ टेक्स्ट बैकग्राउंड को अपने आउट्लाइन से सेलेक्ट कर लेता हैं। 

Horizontal Mark Tool:- इस टूल का प्रयोग भी हॉरिजॉन्टल टेक्स्ट टाइप करने के लिए किया जाता हैं (यह टाइप के दौरान बैकग्राउंड को सेलेक्ट करता हैं) टाइप किया हुआ टेक्स्ट बैकग्राउंड को अपने आउट्लाइन से सेलेक्ट कर लेता हैं। 

Custom Shape Tool:- इस टूल का प्रयोग इमेज पर विभिन्न प्रकार की आकृति बनाने के लिए किया जाता हैं। यह कस्टम शेप का ऑप्शन पेन टूल में टूल ऑप्शन बार में भी मिल जायेगा। इसमें अपने ईच्छा अनुसार रंग भी भर सकते हैं। 

Rectangle Tool:- इस टूल का प्रयोग भी आयताकार आकृति बनाने के लिए किया जाता हैं। 

Rounded Rectangle Tool:- इस टूल का प्रयोग भी आयताकार आकृति के लिए किया जाता हैं। लेकिन इसकी कार्नर राउंडेड (पूरी तरह से न तो गोल न ही चौकोर) होती हैं। 

Ellipse Tool:- इस टूल का प्रयोग पिक्चर पर गोल आकृति बनाने के लिए किया जाता हैं। 

Polygonal Tool:- इस टूल का प्रयोग पिक्चर पर बहुभुज आकृति बनाने के लिए किया जाता हैं। 

Line Tool:- इस टूल का प्रयोग किसी भी सेलेक्ट किये हुए रंग की रेखा बनाने के लिए किया जाता हैं। रेखा की मोटाई टूल ऑप्शन बार में जाकर बदला जा सकता हैं। 

Notes Tool:- इस टूल का प्रयोग पिक्चर के किसी भी हिस्से में नोट्स लिखने के लिए प्रयोग करते हैं ताकि आपको याद रह सके की इस पिक्चर में कहाँ कोन-सा इफ़ेक्ट देना है या इस हिस्से मे क्या करना हैं। इस टूल का प्रयोग एक से अधिक बार किया जा सकता है। 

Audio Annotation Tool:- इस टूल का प्रयोग पिक्चर के किसी भी हिस्से पर नोट के रूप में आडिओ रिकार्ड करने के लिए किया जाता हैं। इसके प्रयोग के लिए आपके कंप्युटर में स्पीकर और माइक्रोफोन होना आवश्यक है। आप माइक्रोफोन से इनपुट देकर आडिओ को रिकार्ड कर सकते है और स्पीकर से आउटपुट लेकर सुन सकते हैं। 

Eyedropper Tool:- इस टूल का प्रयोग से पिक्चर के किसी भी भाग के रंग को सेलेक्ट करने के लिए प्रयोग करते हैं।   

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top