NIACL AO Admit Card: Download NIACL AO Exam admit card

NIACL AO admit cards 2021: The New India Assurance Company Limited कंपनी ने Administrative Officer (AO) परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड जारी किया हुआ है।  यह मुख्य रूप से AO Generalist के Scale 1 और Phase I परीक्षा के लिए हैं।

NIACL AO Admit Card 2021: Download NIACL AO Exam admit cards 2021
NIACL AO Admit Card 2021: Download NIACL AO Exam admit cards 2021

यह एडमिट कार्ड कंपनी के ऑफिशल वेबसाइट पर दिया हुआ है। जो भी परीक्षार्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया हुआ है वह अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड और कॉल लेटर डाउनलोड करना आवश्यक है तभी वह परीक्षार्थी मान्य होगा और परीक्षा के लिए बैठ पाएगा। अगर आप इस परीक्षा के लिए आवेदन किया हुआ है तो अभी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले।

NIACL AO admit card 2021: Important Update
Name of ExamNIACL Administrative Officer Phase-1
Admit Card AbilityAvailable for Download
Exam Date16 October 2021
Official WebsiteClick Here

एडमिट कार्ड डाउनलोड कहां से करें?

ऑफिशियल वेबसाइट पर NIACL AO Admit Card दिया हुआ है, परीक्षार्थी इस वेबसाइट पर लॉगिन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इस डाउनलोड लिंक NIACL AO admit cards 2021 Download पर क्लिक करके एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

डाउनलोड करने की प्रक्रिया:

1. सबसे पहले ऊपर दिए हुए लिंक https://www.newindia.co.in/ पर क्लिक करें और वेबसाइट ओपन कर ले।

2. ऊपर मेनू बार में रिक्रूटमेंट का ऑप्शन दिखेगा जहां पर आपको क्लिक करना है।

3. यहां पर आपको CLICK HERE TO DOWNLOAD CALL-LETTER FOR PHASE-I (PRELIMINARY) EXAM पर क्लिक करना है।

4. अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से वेबसाइट पर लॉगिन कर ले।

5. वेबसाइट पर लॉगइन करने पर आपको डाउनलोड एडमिट कार्ड का ऑप्शन मिलेगा। इस अवसर पर जाएं और सामने आपको डाउनलोड पेज मिलेगा।

6. जरूरी जानकारी देने के बाद सबमिट करें। और अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले।

कब है परीक्षा?

ऑफिशियल वेबसाइट की जानकारी के अनुसार NIACL AO Exam 2021, 16 October 2021 है।

आपके एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र दिए हुए होंगे और साथ में जरूरी समय भी एवं नियम भी दिए होंगे। अपने एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र में पहुंचना अनिवार्य है।

यह परीक्षा मूल रूप से 100 अंक का होगा जो कि 1 घंटे की परीक्षा का टाइम रहेगा। की भाषा अंग्रेजी होगी इस परीक्षा में निम्न अंक के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है।

Scroll to Top