My Bill Book App क्या है? इसे कैसे Use करे? How to Use My Bill Book App in Hindi

My Bill Book App
My Bill Book App क्या है? My Bill Book App डाउनलोड कैसे करे? My Bill Book अकाउंट कैसे बनाए? और My Bill Book App कैसे उपयोग (Use) करे? यदि आप भी इन सवालों के जवाब जानना चाहते है, तो इस आर्टिकल  को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े। इस आर्टिकल मै आपको माय बिल बुक एप की सारी जानकारी दी जाएगी।

My Bill Book App क्या है?

दोस्तो इसके नाम से ही आपको पता चल गया होगा कि My Bill Book एक Bill बनाने वाला ऐप (App) है। यदि आपका किसी प्रकार का कोई shop है, तो आप इस ऐप के जरिए बड़ी आसानी से अपने ग्राहक (Customer) का बिल बना सके है।
My Bill Book एक Indian App है। जो कि बिल्कुल निशुल्क है, इसके इस्तेमाल से आप अपने Customer (ग्राहक) को GST और स्टॉक (Stock) के बारे में जानकारी भी दे सकते है। इसे कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है, और वह इन्वाइस (Invoice) और Bill बना सकता है।
इस ऐप में आपका अपना सारा डाटा (Data) बिल्कुल सुरक्षित रहता है।

My Bill Book App Download कैसे करे?

My Bill Book App Google play store पर उपलब्ध है। इसे लगभग 1M+ लोगो ने Download किया है, और इसकी रेटिंग की बता करे तो इसे 4.5 की Rating दी गई है।
यदि आप एक ऐन्ड्रॉइड User है, तो इसे आप बड़ी आसानी से Download कर सकते है।
My Bill Book App डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करे:-
  1. सबसे पहले Google Play Store पर जाए।
  2. सर्च बॉक्स (Search box) में लिखें My Bill Book, और Search button पर Click करे।
  3. यह ऐप (App) सबसे पहले आपको दिखाई दे देगा, अब आप Install button पर Click कर दे।
  4. क्लिक करते ही यह ऐप Download होना शुरू हो जाएगा और कुछ ही देर में आपके Phone में Install भी हो जाएगा।

My Bill Book Account कैसे बनाए?

My Bill Book App में Account बनाने के लिए पहले इसे अपने Phone में डाउनलोड करे और उसे ओपन करे।
अब आपको अपनी पसंद की Language select करना है।
उसके बाद आपको अपना मोबाईल नंबर दर्ज (Enter) करना है।
इसके बाद आपने जो Mobile Number दर्ज किया है, उस पर एक ओटीपी (OTP) आएगा, OTP डालकर अकाउंट (Account) Verify करे।
इस तरह आपका My Bill Book में Account बन जाएगा।

My Bill Book App कैसे Use करे?

My Bill Book App कैसे Use करे?

 

इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है। इसके कुछ :-
Dashboard :- यहां से आप अपने स्टोक (Stock) कि देख सकते है, ये पता कर सकते है, कि आपका कितना Product sell हुआ है और कितना बाकी हैं।
इसके अलावा अपने पेमेंट के बारे में भी पता लगा सकते है, कि कितना पेमेंट (Payment)  मिला है और कितना अभी बाकी है। अपने डैश्बोर्ड (Deshboard) पर ये सभी चीजे देख सकते है।
Parties :- यहां से आप नए Party को Add कर सकते है, इसके साथ अपने पार्टी (Party) और कस्टमर (Customer) के बनाए बिल को भी देख सकते है। और Payment रिमाइंडर (Reminder) भी सेट कर सकते है।
Items :- यहां से आप नया आइटम क्रीऐट (Item Create) कर सकते हैं, और केटेगरी (Category) भी बना सकते है, आपके द्वारा Create किए आइटम भी देख सकते है।
Help :- यहां से आप किसी प्रकार की हेल्प (Help) के सकते है, यदि आपको इस ऐप (App)  को इस्तेमाल करने में कोई प्रॉब्लम (Problems) हो रही हो तो, आप यहां से कॉल या Whatsapp के द्वारा संपर्क कर सके है।
आपको पूरा Support मिलेगा। इसके अलावा इस एप से जुड़े विडिओ टूटोरियल्स (Video Tutorials) भी देख सकते है, जिससे आपको इस ऐप (App) को इस्तेमाल करने में हेल्प होगी।
More :- इसमें आप अपनी प्रोफाइल (Profile), इन्वाइस (Invoice) की setting कर सकते है, अपने स्टाफ (Staf) के डाटा को भी Manage कर सकते है। इसके अलावा और भी बहुत सारे काम कर सकते है।

My Bill Book App से Bill/Invoice कैसे बनाए?

यदि आप इस ऐप के जरिए अपने Customer का Bill /Invoice बनाना चाहते है, तो नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करे :-
  1. सबसे पहले इसमें अपना एक Account Create कर ले।
सबसे पहले इसमें अपना एक Account Create कर ले
  1. इसके बाद क्रीऐट बिल/इन्वाइस बटन पर क्लिक करे।
इसके बाद Create Bill/Invoice बटन पर क्लिक करे
  1. Click करने के बाद आपके सामने एक नया Page खुलेगा, जिसमें आप अपने पार्टी (Party) का पूरा नाम, Mobile Number और एड्रैस (Address) ऐड कर सकते है।
  2. अब आप अपने Party का नाम, आइटम (Items)और अमाउन्ट (Amount) को Add कर सकते है।
  3. सबकुछ भरने के बाद Save Party बटन पर Click करें, अब आपका बिल बनकर तैयार हो चुका है, इसे आप चाहे तो प्रिन्ट (Print) या शेयर कर सकते है।

my bill book ऐप किस कार्य में आता है ?

my bill book ऐप किस कार्य में आता है ?
यह एक फ्री ओर आसानी से इन्वेंटरी जीएसटी बिल तैयार करने वाला ऐप है जिसके द्वारा हम फ्री में जीएसटी बिल इन्वेंटरी सॉफ्टवेयर मैनेजमेंट बिल बुक और भी बहुत कुछ बस एक ही ऐप (App) से कर सकते है ।।
स्टॉक खाता बुक ट्रैक लैजर्स ओर अकाउंट tramsaction यह Mobile ऐप बहुत ही इजी है। बहुत ही Perfect ओर सिक्योर (Secure) ऐप है ।।
बिजनेसमैन डिस्ट्रीब्यूटर्स अकाउंट कभी भी ओर कहीं भी कर सकते है। मोबाइल पेमेंट सॉफ्टवेयर के द्वारा पेमेंट रिमाइंडर भी बेज सकते है ओर व्हाट्सएप पर अलर्ट भी बेज सकते है।।
जीएसटी इन्वेंटरी भी हम इस ऐप के द्वारा आसानी से ओर एक सिक्योर तरीके से कर सकते है ।।इन्वेंटरी मैनेजमेंट भी हम इस ऐप के द्वारा हम आसानी ओर इजी तरीके से तैयार कर सकते है ।।
इसके अलावा हम अपनी सेल केवी रिकॉर्ड तैयार कर सकते हैं।।
कंप्लीट बुक रिकॉर्ड भी तैयार कर सकते हैं। प्राप्त यूपीआई पेमेंट जिसको हमें कस्टमर ने यूपीआई के द्वारा भेजा होगा उसको भी ट्रैक कर सकते हैं।।
Inventor भी मैनेज कर सकते हैं। मैनेज ऑल लिस्ट सप्लायर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ कनेक्ट हो सकते है।।

संक्षेप में

तो दोस्तों, आज आपको इस पोस्ट में My Bill Book App के बारे में पूरी जानकारी दी गई। आशा करता हूं कि यह पोस्ट आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। यदि आपको हमारा यह पोस्ट My Bill Book App क्या है? पसंद आया हो तो, इसे अपने दोस्तो को शेयर करना ना भूले। धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top