About Us

सभी हिंदी से प्यार करने वाले दोस्तों को “Tech Academy Pro” में हार्दिक स्वागत करते हैं।

Tech Academy Pro अर्थात टेक्नोलॉजी का ज्ञान हिंदी में, यह एक ऐसा वेबसाइट है जो आपको तमाम टेक्नोलॉजी का भरपूर ज्ञान देता है वो भी हिंदी में। हम आपको बताते है कंप्यूटर से जुड़े हर छोटी छोटी चीजें जो आपके कंप्यूटर का ज्ञान और भी मजबूत कर देता है।

हम सिर्फ कंप्यूटर के बारे में ही नहीं बल्कि हर दिन आने वाले नए नए सॉफ्टवेयर, मोबाईल एप, नए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, डिज़ाइन से लेकर डेवलपमेंट तक हर तरह की जानकारी देते है। हम बताते है नए सॉफ्टवेयर या एप किस तरह काम करते है और आप उसका उपयोग कैसे करें।

साथ ही आपको यह भी बताते है की आपके लिए सबसे अच्छे सॉफ्टवेयर, मोबाईल एप, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज इत्यादि कोनसे है और वह किस तरह से काम करता है। इसके अलावा भी और भी शानदार और उपयोगी जानकारी जो सिर्फ हिंदी में दिया जाता है।

 

कौन कौन से विषय पर जानकारी देते है

वैसे तो हम टेक्नोलॉजी से जुड़े हर विषय पर जानकारी उपलब्ध करते है। पर हम समय के साथ साथ और वर्तमान की स्थितियों के आधार पर कुछ प्रमुख विषयों पर ज्यादा से ज्यादा जानकारी देते है ताकि आपको इससे फायदा हो सकें।

सभी टेक्नोलॉजी के अपडेट और ट्यूटोरियल, ब्लॉगिंग, ऑनलाइन इनकम, एफिलिएट मार्केटिंग, यूट्यूब, मोबाईल एप और भी बहुत कुछ….. और सभी के सभी हिंदी में।

 

ब्लॉगिंग

यहाँ आपको ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें? किस तरह अपना ब्लॉग रैंकिंग करें? और कैसे इनकम करें अपने ब्लॉग से? इनके अलावा ऐसी जानकारियां दिया जायेगा जो आपको न तो कोई यूट्यूब वाले बताते है और नहीं कोई ब्लॉगर बताते है।

आपको बताया जायेगा असली ब्लॉगिंग क्या है और क्या छुपाते है अन्य ब्लॉगर आपसे। बस ध्यान से पड़ते रहिये हमारे ब्लॉगिंग विषय के सभी पोस्ट।

 

ऑनलाइन इनकम

यह ऐसा विषय है जो की हर नए पुराने ब्लॉगर हो या यूट्यूबार हो या कोई और सभी जानना चाहते है और कामना भी चाहते है। तो आपको बता दें अभी तक आपने ऑनलाइन इनकम से जुड़े जो भी जाने है वो सिर्फ आधा है और बाकी का आधा आपको यहाँ मिलेगा।

हाँ, हम आपको वही बताते है जो सही मायने में कारगर होता है। हम कभी भी यह नहीं बताते की यह करने पर आप रातों-रात करोड़पति बन जाएंगे या पैसे की बारिश होगी। आप डॉलर ही डॉलर छापेंगे। यह सब मुमकिन नहीं यह आप भी जानते है।

हम आपको बताते है क्या है सही तरीका ऑनलाइन इनकम का। क्या नहीं करना चाहिए और क्या करना चाहिए। कितना समय लगता है और किन चीजों को भूल कर भी नहीं करना चाहिए। तो दोस्तों यह सब कुछ आपको मिलेगा हमारे ऑनलाइन इनकम पोस्टों में, तो पड़ते रहिये।

 

एफिलिएट मार्केटिंग

आप में से आधे लोग तो ऐसे होंगे जो यह सुन सुन के पक गए होंगे की एफिलिएट मार्केटिंग से इतना-इतना कमाया है आप भी कमा सकते है! है न ?? पर यह समझ नहीं आया की करे तो करे कैसे ? सब अपना अपना सच्चा-झूठा जो भी हो, स्क्रीन सॉर्ट दिखा दिखा के आप लोगों को लुभाते गए। पर आपको तो कुछ समझ ही नहीं आया की आप कैसे करें।

अब चलिए जान लीजिये की आप क्या करेंगे और कैसे करेंगे एफिलिएट मार्केटिंग। हम आपको यह नहीं बोलेंगे की आप लाखों लाखों कमाएंगे। हम आपको बताएँगे की आप एफिलिएट मार्केटिंग का काम करेंगे कैसे। कैसे करते है? और सही तरीका क्या है। तो हमारे सभी एफिलिएट मार्केटिंग के पोस्टों को ध्यान से पढ़िए, आप वो बारीकियां जानेंगे जो अभी तक किसी ने नहीं बताया।

 

सिर्फ यही नहीं हमारे सभी पोस्ट आपके सहायता के लिए बहुत ही ध्यान से लिखा जाता है। हम हर छोटी छोटी चीजों को विस्तार से समझाते है जो बाकी लोग नजर अंदाज कर देते है। तो हमारे सभी पोस्टों को पड़ते रहिये और अपना राय भी जरूर दें।

 

“Tech Academy Pro” वेबसाइट उपयोग करने के लिए धन्यवाद।

Scroll to Top