National Apprenticeship Mela: Eligibility, Registration Apply Online

National Skill Development Corporation (NSDC) और Directorate General of Training (DGT) ने मिलकर Skill India के अंतर्गत एक दिवसीय National Apprenticeship Mela (राष्ट्रीय शिक्षुता मेला) का आयोजन किया है।

यह सारा भारत में एक साथ लागू किया गया है इसके अंतर्गत कोई भी जोश के लिए इंडिया से पहले से शिक्षा प्राप्त किया हो वह आवेदन कर सकता है।

National Apprenticeship Mela
National Apprenticeship Mela

जो भी शिक्षार्थी 5वीं से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई किया हो या कोई डिप्लोमा किया हो, Skill India के अंतर्गत सीखे हुए शिक्षार्थी जो 5वीं से लेकर 12वीं तक के शिक्षा ग्रहण कर चुका हो और स्किल इंडिया में प्रशिक्षण लिया हो वह आवेदन कर सकता है।

यह National Apprenticeship Mela के अंतर्गत इच्छुक युवा इलेक्ट्रिशियन, ब्यूटीशियन, मैकेनिक, वेल्डर, कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ-साथ 500 से अधिक ट्रेडों के साथ काम कर सकते हैं। और इसका उद्देश्य यह अवसर प्रदान करना।

यहां पर हम आपको बताएंगे किस तरीके से आप National Apprenticeship Mela आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन के माध्यम से।

कौन यह आवेदन कर सकता है?

जो भी शिक्षार्थी 5वीं से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई किया हो या कोई डिप्लोमा किया हो, स्नातक, आईटीआई स्टूडेंट, स्किल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त किए हो। यह सभी युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे?

जो भी आवेदनकारी एस National Apprenticeship Mela पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें कुछ कागजों की जरूरत पड़ेगी जो कि निम्नलिखित है,

  • एक रिज्यूम/बायोडाटा (इसकी तीन कॉपी)
  • मार्कशीट और सर्टिफिकेट (जो भी कक्षा उत्तीर्ण किए हैं उसकी तीन कॉपी)
  • फोटो आईडी (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (इसकी तीन कॉपी)

यह सभी जरूरी दस्तावेज अपने पास रखें जब आप केंद्र पर पहुंचे तो इसकी आवश्यकता पड़ेगी।

कहां पर आवेदन करें?

DGT Apprenticeship क्या अंतर्गत वेब पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसके अंतर्गत देश के सभी राज्यों पर कहां National Apprenticeship Mela का आयोजन किया जाएगा एवं कहां पर इसका केंद्र बनाया जाएगा इसकी जानकारी दी गई है।

https://dgt.gov.in/appmela/ इस पोर्टल पर विजिट करके यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं किस तरीके से आप इस पोर्टल का उपयोग करेंगे।

#Step 1. सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र पर यह वेबसाइट ओपन कर ले। यहां क्लिक https://dgt.gov.in/appmela/ करके भी आप यह पोर्टल खोल सकते हैं।

#Step 2. सामने आपको इंडिया का मैप दिखेगा, अब आप आपकी राज्य का चयन करें। इसके लिए आपको सिर्फ अपने राज्य पर क्लिक करना है।

National Apprenticeship Mela- Apply Now
National Apprenticeship Mela- Apply Now

#Step 3. राज्य के अंतर्गत आपको अपने जिला पर क्लिक करना है।

National Apprenticeship Mela- Select District
National Apprenticeship Mela- Select District

#Step 4. अपने जिले पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके जिले का Apprenticeship सेंटर, मुख्य अधिकारी, ईमेल आईडी और फोन नंबर देखेंगे। अब फोन करके इन से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

National Apprenticeship Mela- Officers Information
National Apprenticeship Mela- Officers Information

#Step 5. इस लिस्ट के नीचे आपको फील्ड वैकेंसी डिटेल्स का एक बटन दिखेगा, इस बटन पर क्लिक करके आप वैकेंसी की डिटेल भर सकते हैं।

National Apprenticeship Mela- Submit Vacancy Details
National Apprenticeship Mela- Submit Vacancy Details

#Step 6. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक और पेज खुलेगा जहां पर कुछ डाटा इनपुट करना होगा।

  • आपका जिला (जो कि पहले से ही सेट रहेंगे)
  • कंपनी का नाम
  • ट्रेडस (कौन कौन से ट्रेड्स के अंतर्गत आप आते हैं)
  • वैकेंसी

यह डाटा डालने के बाद नीचे दिए हुए सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे इसके साथ साथ आप की वैकेंसी डिटेल सबमिट हो जाएगी।

इस Apprenticeship Mela का मुख्य उद्देश्य कुशल युवाओं को रोजगार का बेहतर अवसर प्रदान करना जिससे वह अपनी कुशलता के अनुसार और अपनी इच्छा के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सके।

अगर आप इस National Apprenticeship Mela के लिए उपायुक्त योग्यता रखते हैं तो इस अवसर का फायदा उठाएं और इसके लिए आवेदन करें।

Scroll to Top