WhiteHat Jr क्या है ? जानिए सब कुछ हिंदी में – WhiteHat Jr Learning App in Hindi

दोस्तों, अभी के डिजिटल दुनिया में कोडिंग सिखना बहुत जरूरी हैं। मैं दुनिया के सभी माता -पिता से कहना चाहता हूँ की अगर आप अपने बच्चे के भविष्य को उज्ज्वल या शानदार देखना चाहते हैं, तो अभी से ही अपने बच्चे को कोडिंग सिखाना शुरू कीजिए।

WhiteHat Jr Learning App in Hindi
Know WhiteHat Jr Learning App in Hindi – Features, Benefits Everything

अगर कुछ करने की उमंग हैं और अपने सपने को सच करने के सपना देखते हैं, तो आपको इस कलयुगी दुनिया में अलग हट के करना होगा, तब जाकर आप अपने अनुसार कामयाब हो पाएंगे।

 

WhiteHat Jr कब और कहाँ लॉन्च हुआ ?

WhiteHat Jr क्या है ? जानिए WhiteHat Jr के बारें में सबकुछ !

WhiteHat Jr के संस्थापक Karan Bajaj हैं ,जो छोटे बच्चे को Coding सिखाने का कार्य शुरू किए हैं।

मिस्टर करन बजाज का एक ही उद्देश हैं जिस बच्चे के उम्र 6-18 वर्ष हैं। इस सभी बच्चे को Coding सिखा के उन सभी बच्चे को Games बनाना, Animation और कई तरह के Apps बनाने के लिए उत्साहित करेंगे। जिससे बच्चे के भविष्य उज्ज्वल होगा।

मिस्टर बजाज ने WhiteHat Jr Coding Institute को दिसम्बर 2018 को मुंबई में लॉन्च किए थे।  लॉन्च होने के बाद ऐ कोडिंग क्लाससेस इतना तेजी से ग्रो हुआ, जिससे करन को काफी होसला बढ़ा और अपने प्रोग्रामिंग क्लास को इंटरनेट का जरिए प्रमोट करना शुरू कर दिया।

रिपोर्ट के अनुसार WhiteHat Jr 2019 में 150,000 (1 लाख 50 हजार ) विद्यार्थी ,500 टीचर और 1000 ऑनलाइन क्लाससेस प्रति दिन लेना शुरू हो गया था।

आप सभी को सुन के बहुत हैरानी होगी ,की इस E-Dtech Organisation ने 2020 में 4,00,000 लाख (4 लाख ) स्टूडेंट को ऑनलाइन कोडिंग क्लास ,लेना शुरू कर दिया हैं, जिससे बच्चे लोग बहुत अच्छा से कोडिंग सिख रहें हैं।

WhiteHatJr पे Register कैसे करे? 

  1. यह बोहोत ही आसान हे सबसे पहले WhiteHatJr.com site में जाइये।
  2. फिर Students login का ओशन दिखेगा उस पे click करे।
  3. अब आप Login option के निचे Register Now का option मिलेगा उसपे क्लिक कीजिये।
  4. अब आपको यहाँ पे अपना details enter करना हे जैसे की Parents Email id, Name, Mobile Number, Name और age जैसे और भी कुछ details ऐड करना हे।
  5. जीता भी details माँगा गया हे सब कुछ details Enter करने के बाद Schedule पे Free trial पे click करना हे।
  6. उसके बाद आपका Registration हो जायेगा, अभी आप Coding Course का Free trial कुछ दिनों के लिए।
WhiteHat Jr क्या है ? जानिए WhiteHat Jr के बारें में सबकुछ !

 

WhiteHat Jr क्या है ?

WhiteHat Jr क्या है ? जानिए WhiteHat Jr के बारें में सबकुछ !

नई शिक्षा नीति के अनुसार बच्चों को अब छठी से 12वीं कक्षा तक कोडिंग भी सिखाए जाएंगी, और कोडिंग सिखाने का एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म में जिसका नाम WhiteHat Jr. Karan Bajaj द्वारा स्थापित ना कंपनी अगस्त महीने में ही Byju’s ने खरीदी 300 मिलियन डॉलर्स में।

Byju’s भी एक एजुकेशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी है, और WhiteHat Jr भी कोडिंग की एजुकेशन प्रोवाइड करती है, इसीलिए Byju’s ने अपना कंपीटीटर रखने से अच्छा, अपने कंपीटीटर को सीधे खरीद लिया।

WhiteHat Jr छोटे बच्चों को कोडिंग सिखाने पर फोकस्ड है। बच्चों को प्रोग्रामिंग सीखने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म बनाया जाता है।

जिस पर बच्चो कोडिंग सीखा कर, फिर गेम, एनिमेशन और एप्लिकेशन बनाने के लिए प्रोत्साहित(मोटिवेट) किया जाता है।

कोविड-19 के कारण अभी ऑनलाइन क्लासेस का जमाना चल रहा है, ऐसे में वाइटहेड्स जूनियर को भी काफी ज्यादा प्रोत्साहन मिलता है।

WhiteHat Jr एक कोडिंग करने का प्लेटफॉर्म हैं। जिसकी उम्र 6-18 है ,इस साइट के जरिए Online घर बैठे coding सिख सकते हैं।

कोडिंग के जरिए बच्चे लोग कई तरह के Mobile apps और गेम इत्यादि बना सकते हैं। जिससे अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।

कोडिंग से कई तरह का गेम बना के Play Store पे अपलोड करके आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

आज कल कई तरह का टीवी या Social Media में कार्टून देखने को मिलता हैं ,ऐ सब कोडिंग के जरिए बनाया जाता है ,तो जरा सोचिए अगर आपके बच्चे कोडिंग करना बढ़ियाँ से सिख जाते हैं ,तो आप Social Media के जरिए कितना पैसे कमा सकते हैं।

जितना भी सोशल मिडिया है ,जैसे Facebook, Instagram, Twitter आदि ये सब कोडिंग के जरिए बना हैं ,तो अगर आपके बच्चे अच्छा से कोडिंग सिख लेते हैं, तो आप सोच भी नहीं सकते की आपका बच्चा आपको कितना पैसा कमा के दे सकता है।

WhiteHat Jr में बच्चे कोडिंग को अच्छा से सिख के Technology के दुनिया में अपने भविष्य सफल बना सकते हैं,और अपना जीवन को बहुत खुशहाल बना सकते हैं।

यहाँ पर आप Grade 1- 10 कोर्स के बारे में सबकुछ जानेगें 

WhiteHat Jr क्या है ? जानिए WhiteHat Jr के बारें में सबकुछ !

(1) Grade 1

Grade 1 में 3 कोर्स होंगे :-
 
  1. Introduction to Coding
  2. App Developer Certificate
  3. Advanced Coding with Space Tech

(2) Grade 2-3

ग्रैड 2-3 में तीन Topic को पूरी करनी होंगी :-
 
Introduction to Coding:- Sequence, Fundamentals of coding Block, Loops के बारे में पढ़ाईया जायेगा।
App Developer Certificate:- Events ,Ui,कन्डिशनल ,कॉम्प्लेक्स लूप ,लॉजिक स्ट्रक्चर ,टर्टल कोडिंग।
Advance Coding with Space Tech:- एक्स्टेंडेड UI, /UX, रिच जीयूआई (GUI) app ,Space टेक simulation in स्पेस लैब / गेम लैब , गेम डिज़ाइनिंग करने के लिए सिखाया जायेगा।

(3) Grade 4-6 

Advanced में सिखाया जायेगा
 

ग्रैड 4 -6 में ग्रैड 2-3 से ज्यादा advance कोडिंग सिखाया जायेगा।

(4) Grade 7-9

प्रोफेशनल कोर्स
 

इस ग्रैड में प्रोफेशनल तरीके से बच्चे को कोडिंग क्लास कराया जायेगा। इसमे 4-6 में जो कोर्स होंगे ,इस ग्रैड में भी वही चीज़ पढ़ाई जायेगी।

(5) Grade 10+

इस कोडिंग क्लास में बहुत कुछ advance में coding सिखाया जायेगा ,आए जानते हैं :-

Introduction to Python

Python basics:- Loops, Conditionals, Lists, Functions & Numpy array, Make AI-Based Games
Data Analytics Certification
Advanced Coding with Space Tech

WhiteHat Jr Fees ?

WhiteHat Jr क्या है ? जानिए WhiteHat Jr के बारें में सबकुछ !

इसमे साइन अप बिल्कुल फ्री है ,कुछ दिन का ट्रायल क्लास भी होती है। ऐ क्लास खत्म होती ही आपको 750 रुपये हर क्लास की देनी होती है।

 

WhiteHat Jr Classes 

WhiteHat Jr क्या है ? जानिए WhiteHat Jr के बारें में सबकुछ !

सप्ताह में 3 क्लास होना अनिवार्य है। इस में तीन तरह से पैसे आपसे कोडिंग सिखने के लिए माँगा जाता है।आइयें जानते हैं:-

Introduction To Coding Course:- इसमे कोडिंग के सारे बेसिक चीज़ सिखाई जाती हैं और ऐ मात्र 8 बार क्लास ली जायेगी।

इस क्लास को करने के लिए आपको 5,999 रुपये देने होंगे ,यानि 1 क्लास के 750 रुपये बेसिक कोडिंग सिखने के लिए देने होंगे।

 

App Developer Certificate Course:- इस कोडिंग क्लास में कोडिंग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी WhiteHat Jr  के जरिए Online सिखाई जाती है।

ऐ कोर्स 48 क्लास की होती है और इसे सिखने के लिए आपको 33,999 रुपये देने होते हैं। 1 क्लास के 708 रुपये ऐप्प Developer सर्टिफिकेट कोडिंग कोर्स सिखने के लिए आपको देने होते हैं।

Advance Coding with Space Tech:- इसमे आपको काफी हदतक Advance कोडिंग करने के लिए सिखाया जाता है। यह 144 की क्लास होती है।

इस Advanceकोडिंग को सिखने के लिए आपको 99,999 रुपये देने होते हैं ,यानि आपको 1 कोडिंग क्लास करने के लिए आपको 694 रुपया देना होता है।

टीचर की जॉब के लिए WhiteHat Jr पर कैसे रजिस्टर करें?

  1. रजिस्टर करने के लिए यहां क्लिक कीजिए
  2. यहां पर आपको अपना पूरा नाम, जेंडर, मोबाइल नंबर, ईमेल क्वालीफिकेशन डालनी होगी। और यह भी डालना।
  3. होगा कि क्या आपको कोडिंग सिखाने का कोई एक्सपीरियंस है, या नहीं।
  4. और सबसे कमाल की बात इस प्लेटफार्म की यह है, कि आप अपने हिसाब से टाइम में सेट कर सकते हैं, कब आपको काम करना है, कब नहीं। यहां पर आप मंथली ₹50,000 से ₹1,00,000 तक भी अर्न कर सकते हैं। यहां पर आपको कोई जॉइनिंग फीस नहीं देनी पड़ती है, काम करने की एक्सपीरियंस अगर ना हो तो भी चलेगा।

क्या whitehat Jr टीचर के लिए बढ़ियाँ हैं ?

WhiteHat Jr क्या है ? जानिए WhiteHat Jr के बारें में सबकुछ !

हाँ ,WhiteHat  सबसे अच्छा सबसे ज्यादा पैसे कमाने की प्लेटफॉर्म हैं। अगर देखा जाए तो भारत में टीचर के लिए बहुत बढ़ियाँ और सबसे ज्यादा रुपया कमाने के जरिया है WhiteHat JR.

आपको इसमे 1 क्लास करने की यानि 60 मिनट के क्लास लेने की 275 रुपया मिलते हैं और ऐ आप पर निर्भर करता है की आप दिन -भर में कितना क्लास ले सकते हैं।

साथियों ,अगर आप अपने बच्चे का भविष्य TECHNICAL में बनाना चाहते हैं तो आप WhiteHat Jr में कोडिंग क्लास जरूर से जरूर करने का मौका दे।

डिजिटल दुनिया में आपके बच्चे को कोडिंग सिखना बहुत जरूरी है ,नहीं तो आपके बच्चे के कल बहुत अंधकार हो जाएगा। कहने का मतलब है ,की इस दुनिया के साथ -साथ नहीं चल पाएगा।

WhiteHat Jr Teacher महीनों का लाखों कमाए ?

WhiteHat Jr क्या है ? जानिए WhiteHat Jr के बारें में सबकुछ !

आप इसमे बच्चे को पढ़ा के बहुत अच्छा पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको कोडिंग करने अच्छी सी आती हो तो आप WhiteHat Jr में अप्लाइ कर सकते हैं।

इसमे आप अपने समय पे बच्चों को कोडिंग पढ़ा सकते हैं और ढ़ेर सारा पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपका सिलेक्शन हो जाती है ,तो आप बच्चों को कोडिंग सीखने  के शुरुवाती में 30 हजार से 50 हजार तक आसानी से कमा पायेंगे।

क्या WhiteHat Jr करना सही है?

WhiteHat Jr एक काफी अच्छा प्लेटफॉर्म है, स्टूडेंट और टीचर दोनों के लिए। टीचर के लिए कितना बेहतरीन प्लेटफार्म इसके बारे में तो हम आपको बता चुके हैं।

लेकिन स्टूडेंट्स के लिए भी काफी अच्छा है, क्योंकि यहां पर आपको काफी अच्छे से पूरी सिखाई जाएगी, और वह भी आपकी स्पीड के अनुसार, कि आप किस तरह से चीजों को समझते हैं, उसके अनुसार।

कोडिंग का महत्व काफी ज्यादा होता है, कि इससे आप काफी सारी चीजें बना सकते हैं, जैसे की वेबसाइट, एप्स, गेम्स।

छोटे बच्चे को कोडिंग के साथ-साथ ब्लॉक का इस्तेमाल करके कैसे ऐप बनाएं सकते हैं,वह भी सिखाया जाता है।

क्या हमें कोडिंग सीखनी चाहिए? कोडिंग का भविष्य क्या है?

कोडिंग का भविष्य में काफी ज्यादा महत्व बढ़ने वाला है, क्योंकि भविष्य में जितने भी बिजनेस होंगे जितने भी स्टार्टअप होंगे सभी की वेबसाइट, एप्स होंगे, जिमिंग काफी काफी ज्यादा फ्यूचर है।

और यह सारी चीजें तभी मुमकिन हो पाती है, जब कोडिंग आती हो। और गेमिंग का फ्यूचर भी बहुत ज्यादा है, और गेम भी सिर्फ कोडिंग की मदद से ही बनाई जा सकती हैं। इसलिए कोडिंग सीखना जरूरी सा हो गया है।

US Bureau of Labor Statistics के अनुसार, 2016 और 2026 के बीच, सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की संख्या 24% की दर से बढ़ने की उम्मीद है, देश में किसी भी अन्य ऑक्यूपेशन की तुलना में बहुत तेजी से बढ़नेवाली है।

फ्यूचर में सॉफ्टवेर इंजीनियर की डिमांड भी बढ़नेवाली है, क्योकि किसी बिज़नस को ऑनलाइन संभालना काफी मुश्किल काम है, और ऐसे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ही काम आयेगा। और आपको फ्रंट एन्ड और बैकएंड दोनों तरह की कोडिंग सीखनी चाहिये।

WhiteHat Jr क्या है ? जानिए WhiteHat Jr के बारें में सबकुछ !

ध्यान दे :- अपने बच्चे को बहुत ज्यादा सपोर्ट करे ,जिससे वो कोडिंग करना अच्छी तरह से सिख ले और अपने आने वाला कल को संभाल ले। क्योंकि अभी और आने वाला समय पूरी तरह से ऐ दुनिया डिजिटल होनी वाली है।

दोस्तों ,इस आर्टिकल को शेयर कर दीजिएगा ,जिससे बहुत से बच्चे का भविष्य बन पाए “धन्यवाद”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top